PAK vs AUS: अजहर अली थर्ड अंपायर के विवादित डीआरएस फैसले के चलते हुए आउट, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

By SM Staff On March 25th, 2022
अजहर अली

अजहर अली के आउट होते ही पाकिस्तान की टीम थोड़ी निराश दिखाई दे रही है. आस्ट्रेलिया में चल रहे तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट खोकर 232  रन है. आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए वहीं पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 268 रन पर ऑलआउट हो गई.

123 रन की बढ़त के साथ आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट खोकर 227 रनों पर डिक्लेयर्ड कर दी. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रन बनाने थे, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान अभी 232 रन बना पाई है. अभी भी जीत के लिए 119 रन चाहिए. इसी बीच एक विवादित निर्णय का वीडियो हुआ वायरल

अजहर अली डीआरएस के चलते हुए आउट, वीडियो हुआ वायरल

अजहर अली

मैदान पर अजहर अली(AZHAR ALI) और बाबर आजम (BABAR AZAM) की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए आगे बढ़ रही थी और पाकिस्तान हर एक रन के साथ अपने लक्ष्य के करीब जा रहा था, उसी समय आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (NATHAN LYON) की गेंदबाजी पर कैच आउट की एक जोरदार अपील होती है और मैदानी अम्पायर का निर्णय नॉटआउट होता है.

तभी आस्ट्रेलिया के कप्तान डीआरएस का इस्तेमाल करते हैं, निर्णय को रिव्यू किया जाता है, बड़ी स्क्रीन पर देखने से लगता है कि गेंद बहुत बारीक  बल्ले को छूती हुई सीधा स्लिप में खड़े स्टीवन स्मिथ (STEVEN SMITH) के हाथों में जाती है , इसको देखते हुए थर्ड अम्पायर असिफ याकूब (ASIF YAQOOB) अजहर अली को आउट करार देते है. क्या है पूरा मामला इस वीडियो में देखिए..

यहाँ पर देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

Tags: अजहर अली, नाथन लियोन, बाबर आजम,