टीम इंडिया के पूर्व कप्तान इस बात को लेकर चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट से हैं नाराज, एशिया कप में बता दिया खतरा

By Sameeksha dixit On August 13th, 2022
अक्षर पटेल को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत ने किया बड़ा ख़ुलासा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप में अक्षर पटेल को टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रखे जाने से नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि इस बात से पटेल को काफी दुख होगा कि वह भारतीय टीम में जगह ना बना पाए. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप में शानदार पारी खेली और महत्वपूर्ण विकेट लिए.

टीम चयन से खुश नहीं दिग्गज

अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर करने के अलावा, पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत ने महसूस किया की सोमवार को देर से घोषित की गई टीम बहुत अच्छी है, हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी गेंदबाजी विभाग में होना चाहिए था. श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर कहा,

‘मुझे लगता है कि टीम बहुत अच्छी है लेकिन मुझे लगता है कि हमें एक और मध्यम तेज गेंदबाज की आवश्यकता होगी. हम एक मध्यम तेज गेंदबाज के साथ जा रहे हैं. दो कलाई के स्पिनर ठीक हैं. मुझे अक्षर पटेल के लिए अफसोस है कि वह चूक गए हैं. मैं दीपक हुड्डा को टीम में शामिल करने को लेकर बहुत खुश हूं.’

अक्षर वर्ल्ड कप में कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन

श्रीकांत ने आगे कहा,

‘दीपक हुड्डा के बारे में मुझे जो पसंद है वह अच्छे स्ट्राइक रेट से खेलते हैं. यह टीम एक शानदार टीम है. ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में अक्षर भी काफी असरदार साबित हो सकते थे. मैं सिर्फ एशिया कप के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन हां, यह आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भी एक ब्लू प्रिंट होना चाहिए.’

श्रीकांत के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एशिया कप के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी.

read more: Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ अगर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने किया खराब प्रदर्शन, तो खत्म हो सकता है क्रिकेट करियर

Tags: अक्षर पटेल, एशिया कप 2022, भारतीय किकेट टीम,
Exit mobile version