रोहित शर्मा क्यों कर रहे हैं इस फॉर्म में चल रहे प्रतिभाशाली ऑलरांउडर को नजरअंदाज, ऐसे में बर्बाद हो जाएगा करियर

By Sameeksha dixit On August 6th, 2022
रोहित शर्मा क्यों कर रहे हैं इस फॉर्म में चल रहे प्रतिभाशाली ऑलरांउडर को नजरअंदाज, ऐसे में बर्बाद हो जाएगा करियर

एशिया कप का आगाज होने ही वाला है, और T20 वर्ल्ड कप के भी कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में भारत बनाम वेस्टइंडीज की सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. इसी वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में बड़े उलट-फेर कर रहे हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के दौरे पर एक खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में ग्राउंड की और टकटकी लगाते हुए  इस प्लेयर की प्रतिभा मानो बर्बाद हो रही है.

इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 

ASIA CUP 2022: एशिया कप से पहले रोहित शर्मा अगर रहें अनफिट, तो ये खिलाड़ी करते नजर आ सकते हैं भारतीय टीम की कप्तानी

 

वेस्टइंडीज (West Indies) बनाम इंडिया (India) की T20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) को एक भी चांस नहीं फिया है. जबकि अक्षर पटेल काफी आक्रामक गेंदबाजी और जबरदस्त बल्लेबाजी के योद्धा खिलाड़ी हैं. उनके पास मैच को पलटने की काबिलियत हैं. इतना ही नहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे आवेश खान को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार प्लेइंग इलेवन खेलने का मौका दे रहे है और अक्षर पटेल को मानो किनारे पर ही लगा दिया है.

वनडे सीरीज में जीता था लोगो का दिल 

चहल और शार्दुल को 2, तो अक्षर और प्रसिद्ध को हासिल हुई 1 सफलता

 

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपने बल-बूते भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई थी. दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल ने 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और एक विकेट भी झटका था. इस पूरी सीरीज में अक्षर पटेल को ( Akshar Patel ) 3 मैचों में से 2 में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 85.00 की औसत से शानदार 85 रन बनाए और 5.50 की इकॉनमी से 2 विकेट भी उखाड़ लिए थे.

भारतीय टीम को जिताए है कई मैच 

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने अपने सूझबूझ से बचाई अंपायर की जान, देखें वायरल वीडियो

हालांकि अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देकर भारत को जिताया था. उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में 39 विकेट लिए है, 41 वनडे मैचों में 47 विकेट और 23 T 20 मैचों में 16 विकेट हासिल किए है.

READ MORE: KL Rahul क्यों नहीं जाएंगे जिंबाब्वे दौरे पर खुद किया खुलासा, वापसी को लेकर भी शेयर किया पोस्ट

Tags: अक्षर पटेल, एशिया कप 2022, टीम इंडिया, रोहित शर्मा,
Exit mobile version