ASIA CUP 2022: शानदार फॉर्म में रहने के बावजूद भी अक्षर पटेल को नहीं मिली एशिया कप के 15 सदस्यीय टीम में जगह, अब यह काम कर खुद बनाएंगे अपना रास्ता

By Twinkle Chaturvedi On August 10th, 2022
ASIA CUP 2022: शानदार फॉर्म में रहने के बावजूद भी अक्षर पटेल को नहीं मिली एशिया कप के 15 सदस्यीय टीम में जगह, अब यह काम कर खुद बनाएंगे अपना रास्ता

अक्षर पटेलः 27 अगस्त 2022 से एशिया कप 2022 यूएई (UAE) में शुरू होने वाला हैं। एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का इंतजार क्रिकेट फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं। लगभग 2 साल के अंतराल के बाद यह टूर्नामेंट वापसी कर रहा हैं। भारत (INDIA) पिछले एशिया कप 2018 की विजेता रही हैं, इस साल टूर्नामेंट में भारत की कोशिश अपने खिताब को बरकरार रखने की होगी। एशिया कप के लिए भारतीय टीम के घोषणा की जा चुकी हैं।

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL RAHUL), विराट कोहली (VIRAT KOHLI) टीम में वापसी करते दिखेंगे। अक्षर पटेल (AXAR PATEL) भारत के लिए वर्तमान में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, और शानदार फॉर्म में भी दिख रहे हैं। लेकिन वो तब भी एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं बने। इस बात ने सभी को चौंकाने का काम किया हैं।

भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर रहे हैं अक्षर पटेल

भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल (AXAR PATEL) वर्तमान में खेल रहे सबसे शानदार खिलाड़ियो में से एक हैं। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों में अक्षर शानदार नजर आ रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए वेस्टइंडीज दौरे (WEST INDIES) में अक्षर शानदार दिखें हैं। पहले वनडे सीरीज में उन्होने कमाल दिखाया। फिर टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में महफिल लूटते दिखें।

वनडे सीरीज के दौरान अक्षर ने अपनी अर्धशतकीय पारी से भारत को हारा हुआ मैच अपने बल्लेबाजी से जीता दिया था। हर कोई उनका यह कारनामा देखकर हैरान रह गए थे। उसके बाद टी20 सीरीज में भी अक्षर गेंद और बल्ले दोनो से कमाल दिखाते दिखे थे। एशिया कप के लिए अक्षर पटेल की जगह पक्की नजर आ रही थी। लेकिन उन्हें मेन टीम की जगह पर स्टैंडबॉय प्लेयर में जगह मिली हैं। जिससे क्रिकेट बिरादगी के कई सारे लोग खफा हैं।

अक्षर पटेल बन सकते हैं एशिया कप के मेन टीम का हिस्सा

अक्षर पटेल (AXAR PATEL वाइट बॉल क्रिकेट में अक्षर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षर पटेल भी स्टैंडबॉय प्लेयर के रूप में शामिल हैं। अक्षर को स्टैंडबॉय प्लेयर में देखकर काफी सारे लोग गुस्से में नजर आए। क्रिकेट दिग्गजों का भी मानना हैं कि रवि बिश्नोई की जगह पर अक्षर पटेल को रखा जा सकता था, क्योंकि अक्षर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते थे। साथ ही में रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) से ज्यादा अनुभव अक्षर के पास हैं।

अक्षर पटेल जिम्बाब्वे दौरे (ZIMBABVE TOUR) में टीम का हिस्सा हैं, जो 18 अगस्त से खेला जाएगा। इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर मेन टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करते नजर आ सकते हैं। क्योंकि ऐसा हमने 2021 विश्व कप की टीम में होते देखा हैं। जब शार्दुल ठाकुर अच्छे प्रदर्शन के चलते मेन टीम में भेजे गए थे। अगर अक्षर पटेल एशिया कप के मेन टीम में नही गए तो यह प्रदर्शन टी20 विश्व कप में टीम में शामिल होने के लिए उनके लिए काफी काम आ सकता हैं। ऐसे में यह दौरा अक्षर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला हैं।

Tags: अक्षर पटेल, एशिया कप 2022, जिम्बाब्वे दौरा, भारतीय क्रिकेट टीम,
Exit mobile version