Australia Tour of India: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका! भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी

By Akash Ranjan On September 14th, 2022
Australia Tour of India: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका! भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज (T20I Series) खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज 20 सितंबर को होगा। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों का चयन किया जा चुका है लेकिन, इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 3 बड़े खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह तीनों ही खिलाड़ी काफी मजबूत है और इनके लिए टीम से बाहर होना टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बेहद बुरी खबर है। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के वह खिलाड़ी खेल रहे हैं जो T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे। तो आइये जानते है इन तीनो खिलाडियों के बारे में।

यह तीन खिलाड़ी हुए चोटिल

दरअसल कंगारु टीम के तीन खिलाड़ी मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर (David Warner) को भी आराम दिया गया है जिस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) को भारत के खिलाफ सीरीज में बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि 22 अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती मैचों के लिए इनके फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया है और 15 सदस्य टीम में तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis), डैनियल सैम्स (Daniel Sams) और सीन एबॉट (Sean Abbott) की एंट्री दर्ज की गयी हैं। यह तीन खिलाड़ी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले इस सप्ताह के अंत में भारत के लिए उड़ान भरने को पूरी तरह से तैयार है।

IND vs AUS T20 Series के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क,