PAK vs AUS: 24 सालों के बाद पाकिस्तान पंहुचते ही ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी, गंभीर हो गया मामला

By Aditya tiwari On March 1st, 2022
AUSTRALIA TEAM

लगभग 24 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे (PAKISTAN TOUR) पर गई हैं. आखिरी बार इस टीम ने 1998 में सीरीज खेली थी. अब ये टीम टी20, वनडे और टेस्ट फॉर्मेंट के मैच खेलने के लिए पाकिस्तान पंहुच चुकी है. सीरीज से पहले ही अब ऑस्ट्रेलिया टीम (AUSTRALIA TEAM) के खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद से ही मामला बेहद गंभीर हो गया है, जानिए क्या है पूरी बात.

AUSTRALIA TEAM के खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

ASHTON AGAR

पाकिस्तान दौरे पर पंहुची ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों के साथ एक टी20 का मुकाबला भी खेलना है. जिसके लिए अब टीम पंहुच चुकी है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया टीम (AUSTRALIA TEAM) के स्पिन ऑलरांउडर एश्टन एगर की पत्नी मेडलिन को सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है. इस मैसेज को इंस्ट्राग्रांम के जरिए भेजा गया है.

इस धमकी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रवक्ता ने बताया की इस धमकी का केंद्र एश्टन एगर हैं. उनकी पत्नी बहुत परेशान है. मैसेज में लिखा गया है कि- ये तुम्हारे पति एश्टन एगर के किए धमकी है. अगर वो पाकिस्तान आए तो जिंदा वापस नहीं जाएंगे. 

भारत की ओर कर रहे हैं इशारा

AUSTRALIA TEAM

ऑस्ट्रेलिया टीम (AUSTRALIA TEAM) के सुरक्षाकर्मियो के अनुसार मामला बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. बताया जा रहा है कि ये मैसेज फेक अंकाउट से आया है. वहीं भारत के इसके तार जुड़े हुए नजर आ रहे हैं.  4 मार्च से ये सीरीज शुरू हो रही है, जहाँ पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.  सीरीज के सभी मैच पुख्ता सुरक्षा में रावलपिंडी, लाहौर और कराची के स्टेडियम में खेले जायेंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल में ही इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीती थी.

Tags: एश्टन एगर, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम,