ऑस्ट्रेलिया के इन 3 खिलाड़ियों का बेहद कम उम्र में हो गया निधन, लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाड़ी की हुई थी दर्दनाक मौत

By Shadab Ahmad On May 17th, 2022
ऑस्ट्रेलिया के इन 3 खिलाड़ियों का बेहद कम उम्र में हो गया निधन, लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाड़ी की हुई थी दर्दनाक मौत

ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ियों उम्र से पहले हादसे का शिकार होकर मौत के मुंह में चले गए । इन तीनों खिलाड़ियों की मौत ने पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया। इसमें एक खिलाड़ी सड़क हादसे का शिकार हुए तो एक खिलाड़ी मैदान पर खेल के दौरान ही अचेतावस्था में पहुंचकर हॉस्पिटल गया। साथ ही एक खिलाड़ी दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई। आज हम आपको इस लेख में इन तीनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम व उनकी मौत कारण बताएंगे। तो जानिए कौन हैं वो 3 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी

1- शेन वॉर्न

वर्ष 2022 में ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (SHANE WARNE) की मौत की खबर अचानक दुनिया के सामने आई। यह थाईलैंड अपनी छुटि्टयां मनाने गए थे। यह संदिग्धावस्था में अचेत पाए गए थे। बाद में उनके शव को ऑस्ट्रेलिया लाया गया और पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी।

बता दें शेन वॉर्न (SHANE WARNE) दुनिया के महान गेंदबाजों में एक थे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एक हैं। शेन वॉर्न ने टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं। इन विकेटों को लेने के लिए शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा वनडे के 194 मैचों में शेन वॉर्न ने 293 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं शेन वॉर्न पहले कप्तान हैं जिनकी मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहला आईपीएल जीता था। मौत के समय इनकी उम्र 45 साल थी।

2- एंड्रयू साइमंड्स

शेनवॉर्न की मौत के ठीक एक माह 22 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे महान आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) को खो दिया है। शनिवार को एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है, जब वो अपने घर से 50 किमी की दूरी पर गाड़ी से ट्रैवेल कर रहे थे। हादसे के बाद उनको पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

वैसे तो एंड्रयू साइमंड्स ने वर्ष 1998 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। वे विशेष रूप के वनडे के खिलाड़ी थे। अपने वनडे करियर में एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) ने 198 मैच खेलते हुए 5088 रन बनाए थे। इसके साथ ही 133 विकेट लेने में भी उनको सफलता मिली थी। इसके साथ ही उन्होंने तीनों फार्मेट में कुल मिलाकर 165 विकेट लिए थे। मौत के समय इनकी उम्र 42 साल थी।

3- फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) क्रिकेट के इतिहास में मैदान पर एक खिलाड़ी की दर्दनाक मौत की घटना भी हो चुकी है। वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले फिजिप ह्यूज घरेलू क्रिकेट में खेल के दौरान ही एक गेंद का शिकार हो गए। शेफील्ड ट्रॉफी के दौरान न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट की गेंद पर बाउंसर को हुक करने की कोशिश में फिलिप ह्यूज से चूक हो गई और गेंद उनके सिर के पिछले हिस्से में जाकर टकराई।

इस दौरान वो 63 रन बनाकर खेल रहे थे। गेंद लगने के कुछ ही सेकेंड के बाद ह्यूज अचेतावस्था में होकर जमीं पर गिर गए और उनको वहां से सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वो बच नहीं सके। फिलिप ह्यूज ने 28 टेस्ट 26 वनडे व एक टी 20 मैच खेले थे। मौत के समय उनकी उम्र 27 वर्ष थी।

Tags: एंड्रयू साइमंड्स, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, फिलिफ ह्यूज, शेन वार्न,