क्रिकेट जगत को दुखी कर देने वाली दर्दनाक खबर, ऑस्ट्रेलिया के महान आलराउंडर एंड्र्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत

By Shadab Ahmad On May 15th, 2022
क्रिकेट जगत को दुखी कर देने वाली दर्दनाक खबर, ऑस्ट्रेलिया के महान आलराउंडर एंड्र्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत

शनिवार की रात्रि में पूरे क्रिकेट जगत को शोकाकुल करने वाली दुखद खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूर्व आलराउंडर क्रिकेटर एंड्र्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) को खो दिया है। उनकी मौत एक उनके घर टाउन्सविले से करीब 50 किलोमीटर दूर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद उनको  पास के हॉस्पिटल में ले जाकर उपचार किया गया लेकिन डॉक्टरों की टीम उनको बचाने में असफल रही है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर जताया शोक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने एंड्र्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) के मौत की पुष्टि करते हुए शोक जताया है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि

“ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने अपना एक और सर्वश्रेष्ठ खो दिया है। एंड्रयू एक पीढ़ी की प्रतिभा थे, जिसने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता और क्वींसलैंड के समृद्ध क्रिकेट इतिहास के हिस्से के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

“वह कई लोगों के लिए एक संस्कारी व्यक्ति थे, जिन्हें उनके प्रशंसकों और दोस्तों द्वारा क़ीमती बनाया गया था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हमारी गहरी सहानुभूति एंड्रयू के परिवार, टीम के साथियों और दोस्तों के साथ है।

क्रिकेट के हर फन से पूरी तरह अवगत थे एंड्र्रयू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के महान आलराउंडर एंड्र्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMONDS) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार क्रिकेट खेली। उन्होंने वर्ष 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट के वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलााफ डेब्यू किया और देखते ही देखते यह ऑस्ट्रेलिया की टीम की रीढ़ बन गए। अपने वनडे करियर में एंड्रयू साइमंड्स ने 198 मैचों में 5088 रन बनाने के साथ 133 विकेट लेने में भी कामयाब रहे।

ANDREW SYMONDS ने विशेष रूप से वनडे मैचों में फिनिशर की भूमिका बखूबी अंजाम दिया। इसके साथ ही टेस्ट मैचों पर भी एंड्र्रयू साइमंड्स ने अपनी छोड़ी। उन्होंने 26 मैचों में 1462 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल है। टी20 के फार्मेट में वो एक आक्रमक बल्लेबाज के रूप में गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। एंड्रयू साइमंड्स ने टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 337 रन बनाए और 8 विकेट लिए हैं। ANDREW SYMONDS ने आईपीएल में 2008 से 2011 के बीच 37 मैच खेलते हुए 974 रन बनाए। इसके साथ ही 20 विकेट लेने में सफल रहे।

Tags: एंड्र्रयू साइमंड्स, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम,