AUS vs NZ : टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच, जाने क्या होगी दोनों टीमों की सलामी जोड़ी?

By Akash Ranjan On October 21st, 2022
AUS vs NZ : टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच, जाने क्या होगी दोनों टीमों की सलामी जोड़ी?

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच शनिवार यानी 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कमान एरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड को केन विलियम्सन संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आइये जानते है दोनों टीमों की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है।

एरॉन फिंच के साथ ये बल्लेबाज़ करेगा ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज़

सबसे पहले बात की जाए ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी की तो अबतक कप्तान एरॉन फिंच पर कई तरीके के सवाल उठ रहे थे। लेकिन भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में जिस प्रकार उन्होंने अर्धशतक जड़कर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया है। इसके बाद उनके सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरने पर मुहर लग चुकी है। उनका साथ देने के लिए टी20 फॉर्मेट के खेलने के तरीके की परिभाषा गढ़ने वाले डेविड वार्नर नजर आ सकते हैं। दायें और बाएं हाथ के बल्लेबाजों की यह जोड़ी शुरुआती 6 ओवर का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम को धाकड़ शरुआत देने का दमखम रखते हैं।

मार्टिन गप्टिल के साथ ये खिलाड़ी करेगा न्यूज़ीलैंड की पारी का आगाज़

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आयेंगे। पिछले पांच मुकाबले में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी तो नहीं निकली है लेकिन वो अपने दिन पर किसी भी गेंदबाज़ी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते है। टी20 वर्ल्ड कप में गुप्टिल अभी तक 2 अर्धशतक जमा चुके है जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 93 का रहा है।

उनका साथ देते हुए डेवोन कॉनवे गप्टिल नज़र आयेंगे। कॉनवे का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पिछली पांच पारियों में वो दो अर्धशतक ज़माने के अलावा दो बार 30 से भी जायदा का स्कोर बना चुके है। ऐसे में उनके टीम को एक बार फिर से ठोस शुरुआत दिलवाने की उम्मीद होगी। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होने अभी तक 6 मुकाबलों में 129 रन बनाए है जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 46 का रहा है।

AUS vs NZ : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गप्टिल, डेवोन कांवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, जिमी निशम, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम सोउदी, इश सोढ़ी, एडम मिल्ने।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा, जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क।

Tags: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2022, सलामी जोड़ी,