AUS vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को, जाने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की तेज़ पिच पर किसे मिलेगा फायदा?

By Akash Ranjan On October 21st, 2022
AUS vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को, जाने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की तेज़ पिच पर किसे मिलेगा फायदा?

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच शनिवार यानी 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कमान एरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड को केन विलियम्सन (Kane Williamson) संभालते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आइये जानते है दोनों टीमों के बीच मुकाबले की पिच रिपोर्ट के बारे में।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच शनिवार यानी 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) के मैदान में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान की पिच सतह है जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ है। स्पिनरों को यहां गेंदबाजी करने में मजा आएगा। 160 बराबर स्कोर है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान की बात करें तो यहां पर हमेशा ही बल्लेबाजों को मदद मिलती है तो वहीं पर तेजी से रन बनाने का भी मौका होता है। एमसीजी, गाबा और पर्थ के मैदान की तुलना में सिडनी की पिच थोड़ी धीमी नजर आती है जहां पर गेंद को अच्छा खासा बाउंस और उछाल मिलता नजर आता है। एसीजी में स्पिनर्स ज्यादा कारगर साबित होते हैं इसको देखते हुए टीमें दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लचलन फेर्गुसन, डिवॉन कॉनवे, मार्क चैपमेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलेन।

Tags: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2022, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड,