AUS vs ENG: ‘अपने करियर का सबसे बड़ा मैच नहीं खेल पाने से…’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद जोस बटलर का बड़ा बयान

By Akash Ranjan On October 28th, 2022
ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर आज यानी 28 अक्टूबर का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England)के बीच होना था। लेकिन तेज बारिश के बाद मैच समय पर शुरू नहीं हुआ, 3 बार पिच इंस्पेक्शन का समय आया लेकिन बारिश कभी जाती तो कभी लौट आती। भारतीय समयनुसार 3 बजाकर 20 मिनट पर तय हुआ कि मैच खेला नहीं जाएगा।

बिना गेंद डाले मैच को रद्द करना पड़ा। जिस वजह से दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा है। ऐसे में अब ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो गई है। वहीं मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (JOS BUTLER) बहुत निराश नज़र आए और उन्होंने मैच को लेकर अपनी बात रखी है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला रद्द

बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। इस मैच में तो टॉस भी नहीं हो सका। बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। इस मैच में तो टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए हैं। ऐसे में अब ग्रुप-वन में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो गई है।

न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में तीन अंक के साथ टॉप पर है। वहीं, इंग्लैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आयरलैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी तीन मैचों में तीन अंक हैं।

न्यूजीलैंड को अगला मैच 29 अक्तूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। न्यूजीलैंड की टीम जीती तो पहले स्थान पर बनी रहेगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अगला मैच 31 अक्टूबर को आयरलैंड, अफगानिस्तान को अगला मैच एक नवंबर को श्रीलंका, इंग्लैंड को अगला मैच एक नवंबर को ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

मैच रद्द होने के बाद जोस बटलर मायूस

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया से मैच रद्द होने के बाद मायूस नज़र आए और उन्होंने अपने बयान में कहा,

”एक बड़े मैच की उम्मीद थी, आपके करियर का सबसे बड़ा खेल, आज रात नहीं खेल पाने से बहुत निराश हूं। अब हमारा पूरा ध्यान अपने अगले मैच पर है और खुद को टूर्नामेंट में बने रखना है। हम टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।

दूसरी रात (आयरलैंड मैच) वास्तव में निराशाजनक थी, खासकर जब हमारे पास ज्यादातर चीजें हमारे पक्ष में थीं। हम रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाते। हम मैच विनर्स से भरे हुए हैं। बाकी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है।”

Tags: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोस बटलर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड,