सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को इसलिए भी मिला है टेस्ट टीम में भी मौका, इन 3 कारणों से जीता सकते हैं सीरीज

By Tanu Chaturvedi On January 24th, 2023
सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए टो टेस्ट मैचों की टीम का ऐलान हो चुका है। इस टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह मिली है। दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों फॉर्म में हैं और शानदार गेम खेल रहे हैं। ये दोनों टी20 और वनडे में तो टीम को हिस्सा थे और अब टेस्ट में भी इन दोनों को जगह मिली है. चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति और टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों को खास रोल को ध्यान में रखते हुए चुना है। आइए आपको बताते हैं, टीम इंडिया के किस काम आएंगे ये खिलाड़ी…

सूर्यकुमार यादव को मिली जगह

घरेलू मैच से अपनी नई पहचान बनाने वाले और गेंद को 360 डिग्री पर घुमाने वाले सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह दी गई है। सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में तीन शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में श्रीलंका सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाकर विनिंग मैच खेला था।

ईशान किशन का भी गेम शानदार

ईशान किशन को उनकी गेम के प्रति आक्रमकता के कारण टीम में जगह मिली है। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में तूफानी दोहरा शतक जमाया था और इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने थे। वहीं, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी का भी फायदा ईशान किशन को हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि

“पंत की जगह विकेटकीपर खिलाना चिंता की बात नहीं है। टीम को ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो नंबर-5 पर पंत की तरह बल्लेबाजी कर सके इसलिए इशान को चुना गया है। सूर्यकुमार को भी इसी तरह के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। भारतीय टीम स्पिनरों की मददगार पिचों पर खेलेगी इसलिए टीम ऐसे खिलाड़ी को देख रही है जो तेजी से रन बना सके।”

Tags: ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव,
Exit mobile version