Asian Games जीतने के लिए इस दिग्गज को बनाया जा रहा भारतीय टीम का कोच, अब राहुल द्रविड़ को दिखाया गया बाहर का रास्ता

By Sameeksha dixit On July 3rd, 2023
Asian Games

Asian Games: इस बार भारत के ऊपर कई साड़ी जिम्मेदारियां हैं. एक तरफ वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. वर्ल्ड कप को लेकर भी तैयारियां हो रही हैं. इसी के साथ बता दें की, एशियन गेम्स 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने को लेकर हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैसला किया था. एशियन गेम्स को लेकर अब लोगों में उत्सुकता जाग रही है. अब BCCI ने कोच को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं की क्या कहा है.

Asian Games में अब राहुल द्रविड़ को लगा तगड़ा झटका, ये होंगे कोच

इंग्लैंड के ओवल मैदान में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का शानदार मैच खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ थे. लेकिन भारत ये मैच हार गया था. जिसके बाद से टीम इंडिया और उनके कोच राहुल द्रविड़ को काफी टारगेट किया गया.

अब फ़िलहाल एशियाई गेम्स (Asian Games) की शुरुवात हो रही है. बताया जा रहा है की, पहले के परफॉरमेंस को देखते हुए अब टीम इनिदा का कोच बदल दिया जाएगा. टीम इंडिया का कोच अब राहुल द्रविड़ नहीं होंगे. उनकी जगह अब दूसरे कोच ने ले ली है.

नए कोच अब छाए हुए हैं सुर्ख़ियों में

मिली जानकारी के मुताबिक, अब टीम इंडिया के नए कोच सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भरोसा जता सकता है.

हालाँकि, अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं साझा की गई है. बताया जा रहा है की, चीन में होने जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games) की शुरुआत 23 सितंबर से होगी. अब सब एशियन गेम्स के लिए बहुत ही उत्सुक हैं.

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का FREE लाइव प्रसारण का हुआ ऐलान, Hotstar या Jiocinema जानिए कब, कहां, कितने बजे होगा फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

Tags: एशियन गेम्स, राहुल द्रविड़,