PAK vs AFG: पाकिस्तान की जीत के बाद टूटा भारत का सपना, एशिया कप की फाइनल टीमों के चेहरे हुए साफ जानें पाइंट्स टेबल का मौजूदा हाल

By Twinkle Chaturvedi On September 8th, 2022
PAK vs AFG: पाकिस्तान की जीत के बाद टूटा भारत का सपना, एशिया कप की फाइनल टीमों के चेहरे हुए साफ जानें पाइंट्स टेबल का मौजूदा हाल

एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला पाकिस्तान (PKSIATAN) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच 7 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (SHARJAH CRICKET STADIUM) में खेला जा रहा था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था।

अफगानिस्तान  गेंदबाजों द्वारा शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। लेकिन अंत में नसीम शाह के दो छक्कों ने पाकिस्तान को जीत दिलवा दी। पाकिस्तान ने सिर्फ 1 विकेट से इस मैच को जीतकर फाइनल की ओर अपना कदम बढ़ाया हैं। इस जीत के बाद एशिया कप 2022 फाइनल की दो टीमें अब साफ हो गई हैं।

एशिया कप सुपर-4 पाइंट्स टेबल

एशिया कप 2022 पाइंट्स टेबल

एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला आज पाकिस्तान (PAKISTAN) और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जा रहा था। इस मुकाबले में मात्र 1 विकेट से जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। एशिया कप का एक मुकाबला बचा हैं जो भारत (INDIA) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN)  के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमों में जो भी जीतेगा उसके पास सिर्फ एक ही जीत रहेगी। जिससे उनका पाइनल में पहुंचना नामुमकिन हैं। पाकिस्तान 2 मैच में 2 जीत 4 पाइंट्स 0.241 के रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं श्रीलंका (SRILANKA)  टीम 2 मैच में 2 जीत 4 पाइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं।

अफगानिस्ता और पाकिस्तान के बीच हुआ शानदार मुकाबला

आज एशिया कप 2022 का मुकाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया जो काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। अफगानिस्तान जो पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी उनके आगे पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी चुनौती पेश की। जिसके चलते टीम सिर्फ 129 रन ही बना पाई।

अफगानी टीम भी गेंदबाजी करते हुए अपना शानदार जौहर दिखाते हुए नजर आयी। हर गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की खासकर अफगानी स्पिनरों ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ही ली थी। आखिरी डेथ ओवरों की शानदार विकेट टेकिंग गेंदबाजी ने टीम को मैच जीतवा ही दिया था। लेकिन आखिरी में नसीम शाह के दो छक्कों ने पाकिस्तान की झोली में मैच गिरा दिया।

Tags: एशिया कप 2022, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान,