ASIA CUP 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से श्रीलंका करेगी धमाकेदार शुरूआत, कप्तान दासुन शनाका इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका

By Twinkle Chaturvedi On August 26th, 2022
ASIA CUP 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से श्रीलंका करेगी धमाकेदार शुरूआत, कप्तान दासुन शनाका इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका

दासुन शनाकाः एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) का आगाज 27 अगस्त से यूएई (UAE) में होने वाला हैं। इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें भारत (INDIA), पाकिस्तान (PAKISTAN), श्रीलंका (SRILANKA), अफगानिस्तान (AFGHANISTAN), बांग्लादेश (BANGLADESH) और हांग कांग (HONG KONG) हिस्सा लेने वाली हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।

श्रीलंका की टीम भारत के बाद एशिया कप की सबसे सफल टीम हैं, श्रीलंका ने कुल 5 बार एशिया कप को अपने नाम किया हैं। वहीं अफगानिस्तान अब तक एशिया कप को जीत नहीं पायी हैं। इस बार दोनों टीमों की मंशा जीत की रहने वाली हैं। खासकर श्रीलंका छठवीं बार एशिया कप को अपने नाम करने के इरादे से उतरती नजर आएगी। आइए जानते हैं कि श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में किस प्लेइंग 11 को मौका देने वाली हैं।

ऐसी होगी श्रीलंका की टॉप ऑर्डर

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में दासुन शनाका (DASUN SHANAKA) के कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाली हैं। श्रीलंका के कप्तान अपने लीडरशिप से अच्छे नतीजे टीम को देते हुए नजर आ रहे हैं। श्रीलंका को वो इस बार एशिया कप में जीतवाने के लिए प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को शामिल करने वाले हैं। कप्तान ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज पाथुम निशांका (PATHUM NISHANKA) और दानुशका गुनाथालका (DANUSHKHA GUNATHILAKA) को सौंपते नजर आएंगे।

पाथुम निशांका ने पिछले साल ही डेब्यू किया था, लेकिन बहुत ही कम समय में उन्होने टी20 प्रारूप में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी हैं। दानुशका कम अनुभवी बल्लेबाज पाथुम को पूरी तरह सपोर्ट करते नजर आएंगे। श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम में दानुशका के बल्ले का चलना सबसे अहम हैं। तीसरे नंबर पर चरिथ असालंका (CHARITH ASALANKA) नजर आएंगे, यह भी युवा बल्लेबाज हैं

हाल ही में आस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी ने अहम किरदार निभाया था। ऐसे में एशिया कप में भी यह खिलाड़ी अपना कहर बरपाते नजर आएंगे। नंबर-4 पर कुशल मेंडिस (KUSAL MENDIS) नजर आएंगे। श्रीलंकाई टीम इस बल्लेबाज पर काफी ज्यादा निर्भर हैं। यह खिलाड़ी विभिन्न परिस्थिति पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। खासकर एशिया कप में श्रीलंका इस खिलाड़ी पर काफी ज्यादा निर्भर हैं।

ये बल्लेबाज श्रीलंका को देंगे फिनिशिंग टच

बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्सा (BHANUKA RAJAPAKSHA) नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। भानुका आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं। इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं चल रहा हैं। लेकिन एशिया कप में श्रीलंका की टीम को इसने काफी ज्यादा उम्मीद हैं।

नंबर-6 पर कप्तान दासुन शनाका (DASUN SHANAKA) Nखुद नजर आएंगे। यह खिलाड़ी अपनी टीम को बल्लेबाजी में वो फिनिशिंग टच देते नजर आएंगे जो इनकी जीत का कारण बन सकती हैं। हाल ही में हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीजों में यह ऐसा कारनामा करके दिखा चुके हैं।

इन गेंदबाजों पर भरोसा दिखाएंगे कप्तान दासुन शनाका

वानिंदु हसरंगा (WANNIND HASARANGA) एशिया कप में दासुन शनाका की टीम श्रीलंका के लिए सबसे अहम गेंदबाज होने वाले हैं। हसरंगा गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं। इस एशिया कप में दासुन शनाका की टीम श्रीलंका के लिए हसरंगा सबसे बड़े एक्स-फैक्टर खिलाड़ी होने वाले हैं। चमिका करूनारत्ने (CHAMIKA KARUNARATNE) का टी20 करियर अब तक शानदार रहा हैं।

25 मुकाबलों में उन्होने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। दुश्मांथा चमीरा (DUSHMANTHA CHAMEERA) श्रीलंका के तेज गेंदबाजी अटैक को संभालते दिखेंगे। पारी की शुरूआत और मिडिल ऑर्डर में इनकी विकटें लेने की क्षमता टीम को मजबूत कड़ी देगी। महिश ठीकसाना (MAHEESH THEEKSHANA) को हमने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्रदर्शन करते हुए देखा हैं।

स्पिन डिपॉर्टमेंट में यह खिलाड़ी हसरंगा के पॉर्टनर बनते नजर आएंगे। नुवान ठुशारा (NUWAN THUSHARA) ने अब तक सिर्फ 2 ही अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, लेकिन उनकी डेथ बॉलिंग टीम को मैच जीताने की सबसे बड़ी ताकत हैं। उम्मीद रहेगी कि अपने पिछले 2 मैच के प्रदर्शन को एशिया कप में बरकरार रखें।

अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की प्लेइंग 11

W

पाथुम निशांका, दानुशका गुनाथाल्का, चरिथ असलंका, कुश्ल मेंडिस, भानुका राजपक्सा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करूनार्तने, दुश्मांथा चमीरा, महिश ठीकसाना, नुवान ठुसारा।

Tags: एशिया कप 2022, दसुन शनाका, श्रीलंका क्रिकेट टीम, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान,
Exit mobile version