ASIA CUP, SL vs BAN, STAT REPORT: इस महामुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, श्रीलंका की टीम ने तोड़ दिया रिकॉर्ड हार का सिलसिला

By Aditya tiwari On September 2nd, 2022

बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम का सामना एशिया कप 2022 के 5वें मुकाबले में दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. जहाँ पर दशुन शनाका ने पहले टॉस जीत बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट से कर लिया. इस मैच में 11 बहुत बड़े रिकॉर्ड बने हैं.

इस मैच में बने 11 रिकॉर्ड, श्रीलंका की टीम ने रचा इतिहास

1. पिछले 21 टी20 मैचों में बांग्लादेश की टीम ने 12 सलामी जोड़ियो को मौका दिया है.

2. बांग्लादेश द्वारा 55/1 – इस एशिया कप में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर
41/3 श्रीलंकाई बनाम अफगानिस्तान
43/2 पाक बनाम भारत
28/3 बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
44/1 भारत बनाम हांगकांग

3. वानिंदु हसरंगा द्वारा एशिया में एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक 41 रन दिए गए हैं.

SL vs BAN: श्रीलंका ने आखिरी ओवर थ्रिलर एनकाऊंटर में बांग्लादेश को मात देकर टॉप-4 का कटवा टिकट, जानें पाइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल

4. संयुक्त अरब अमीरात में सात मैचों में बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च स्कोर पिछले साल शारजाह में 171/4 बनाम श्रीलंका.

5. व्यक्तिगत 40+ स्कोर के बिना सबसे बड़ा टोटल (पूर्ण सदस्य)
193/7 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका चैटोग्राम 2014 (ए हेल्स 38)
183/9 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज ग्रोस आइलेट 2021 (ए फिंच 34)
183/7 बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दुबई 2022 (अफिफ हुसैन 39)

6. व्यक्तिगत 50+ स्कोर के बिना बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा टोटल
188/6 बनाम ज़िम्बाब्वे हरारे 2022
183/7 बनाम SL दुबई 2022 *
181/7 बनाम SL पल्लेकेले 2013
176/9 बनाम SL कोलंबो आरपीएस 2017

7. इबादत हुसैन – टी20ई डेब्यू पर 3 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले तेज गेंदबाज

8. कुशल मेंडिस ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 7वां अर्धशतक जड़ा है.

9. श्रीलंका की टीम ने एशिया कप में लगातार 6 हार के सिलसिले को तोड़कर 2014 के बाद जीत दर्ज की है.

10. कुशल मेंडिस ने टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए अपना चौथा अर्धशतक लगाया है.

11. बांग्लादेश की टीम यूएई में लगातार 7वां टी20 इंटरनेशनल मैच हार गई है.

Tags: कुशल मेंडिस, बांग्लादेश क्रिकेट टीम, श्रीलंका क्रिकेट टीम, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश,
Exit mobile version