ASIA CUP, SL vs AFG, STAT REPORT: मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड्स, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On August 27th, 2022
ASIA CUP, SL vs AFG, STAT REPORT: मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड्स, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर रच दिया इतिहास

यूएई के मैदानों पर आज एशिया कप 2022 की शुरुआत हो गई है. जिसके पहले मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी. जहाँ पर कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 105 रन ही बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा अफगान टीम ने 11वें ओवर में 8 विकेट से कर लिया. मैच में 8 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं, जिसमें अफगान टीम ने इतिहास रच दिया है.

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, मैच में बने 8 रिकॉर्ड

1. अफगान टीम ने आज इंटरनेशनल टीम के तौर पर अपना 100वां टी20 मैच खेला.

2. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला गया, अफगान टीम ने टी20 क्रिकेट में पहली बार श्रीलंका को हराया है.

3. एशिया कप में अफगान ने श्रीलंका को दूसरी बार हराया है, पिछली बार वनडे एशिया कप 2018 में अफगान टीम ने जीत दर्ज की थी.

4. श्रीलंकाई टीम एशिया कप में लगातार 6ठा मैच हार गई. इससे पहले के 5 मैच उनकी टीम ने साल 2016 और 2018 में हारे थे.

5. अफगानिस्तान की टीम ने यूएई के मैदानों पर खेले 10 टी20 मैचों में 7वां मैच जीता है.

6. श्रीलंका की टीम इस साल 12 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

SL vs AFG: रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से अफगानिस्तान को दिलवाई प्रचंड जीत, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

7. अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर
83/0 बनाम श्रीलंका दुबई 2022 *
74/3 बनाम आयरलैंड अबू धाबी 2013
68/2 बनाम एससीओ शारजाह 2013

8. श्रीलंकाई टीम के लिए आज 2 तेज गेंदबाजों ने प्रर्दापण किया है.

Tags: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, एशिया कप 2022, मोहम्मद नबी, श्रीलंका क्रिकेट टीम,
Exit mobile version