ASIA CUP 2023: ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, ये दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

By Deepansha kasaudhan On May 26th, 2023
ASIA CUP

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2023) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम काफी ज्यादा व्यस्त होने वाली है। आपको बता दें कि इस साल कई सारे मैच खेले जाएंगे। जिसमे विश्वकप, एशिया कप (ASIA CUP) जैसे मुकाबले शामिल है। इस बार विश्वकप भारत की सरजमीं पर खेला जाएगा, जो करीब 12 साल बाद होने जा रहा है। यह विश्वकप 5 अक्टूबर को होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एशिया कप (ASIA CUP) भी खेलना है जो इस साल पाकिस्तान में होने वाला है। यह एशिया कप (ASIA CUP) विश्व कप से ठीक पहले सितंबर के महीने में खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 की तारीख का हुआ ऐलान, मैदान पर इस दिन खेला जाएगा Ind vs Pak का महामुकाबला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एशिया कप (ASIA CUP) में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नहीं शामिल होंगे। इन दोनों को चोट लगी हुई है, जिसकी वजह से वह क्रिकेट की दुनिया से इन दिनों दूर हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह अब आईपीएल के कुछ सुपरस्टार को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ASIA CUP में पंत और बुमराह की जगह लेंगे ये दो दिग्गज खिलाड़ी

गौरतलब है कि, क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से वह लंबे समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर है और इन दिनों रिकवरी पर फोकस कर रहे हैं। हालांकि अब उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा। ऋषभ पंत की जगह रिंकू सिंह को लेने की बात की जा रही है। रिंकू सिंह इन दिनों आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसके अलावा भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह भी काफी समय से खाली है। जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह एशिया कप से बाहर रहेंगे। उनकी जगह युवा सेंसेशन आकाश मधवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बता दें कि, एशिया कप के तुरंत बाद भारतीय टीम विश्वकप खेलेगी। इसलिए एशिया कप में अपने अच्छे प्रदर्शन के​ लिए सबसे शानदार खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है। एक तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना लाजमी है, तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी टीम में रहेंगे। बता दें कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे, इसके अलावा 15 सदस्य टीम में

ASIA CUP: 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रिंकू सिंह, आकाश मधवाल, अक्षर पटेल, युज़वेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Tags: ऋषभ पंत, एशिया कप, पाकिस्तान, रिंकू सिंह,
Exit mobile version