ASIA CUP, IND vs PAK, STAT REPORT: महामुकाबले में 12 रिकॉर्ड खिलाड़ियो ने बनाए, विराट कोहली ने हारे हुए मैच में रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On September 5th, 2022
ASIA CUP, IND vs PAK, STAT REPORT: महामुकाबले में 12 रिकॉर्ड खिलाड़ियो ने बनाए, विराट कोहली ने हारे हुए मैच में रच दिया इतिहास

दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज एशिया कप 2022 के सुपर-4 का दूसरा मैच खेला गया. जिसमें भारतीय टीम और पाकिस्तान आमने-सामने थी. टॉस जीतकर बाबर आजम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती दी. जिसके बाद विराट कोहली के दम पर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाने के बाद 181 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा पाक टीम ने 5 विकेट से करते हुए अपना बदला ले लिया. इस मैच में कुल 12 बड़े रिकॉर्ड बने हैं.

विराट कोहली ने रचा इतिहास, मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड

1. किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 32वां अर्धशतक लगाया है.

2. पाकिस्तान के खिलाफ आज भारतीय टीम ने मात्र 26 गेंदो में ही 50 रन बनाए. जोकि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा पहले विकेट की 50 रनों की साझेदारी है.

3. टी20 क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव को शांत रखने वाली कुछ टीमों में पाकिस्तान भी शामिल है
11(8) दुबई 2021
18(18) दुबई 2022
13(10) दुबई 2022

4. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है.

5. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 15वां अर्धशतक

लगाया है.

6. दिग्गज विराट कोहली ने रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल 50+स्कोर के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जिसमें रोहित ने 31 बार ये कारनामा किया तो वहीं विराट ने 32 बार ये कारनामा कर दिया है.

7. स्पिन ऑलरांउडर मोहम्मद नवाज ने आज 42 रन बनाते ही अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया है.

8. दीपक हुड्डा के प्लेइंग 11 में होने के बाद 18वें मैच में जाकर भारतीय टीम को पहली बार मिली है. इसके पहले उनके खेले गए 17 पहले मैचों में भारत ने लगातार जीत दर्ज की थी.

9. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दोनों के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 8 तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने तीसरा मैच अपने नाम किया है.

10. रोहित शर्मा बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला हारे हैं. इसके पहले उन्होंने एशिया कप में ही पाकिस्तान को लगातार 3 मैच हराए थे.

11. एशिया कप में इनका ये तीसरा टी20 मैच था. जिसमें से 2 मैच भारत ने तो एक मैच पाक ने जीता है.

12. मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है.

 

Tags: एशिया कप 2022, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय किकेट टीम, मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली,