Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी हुए चोटिल, अब नहीं होंगे टीम का हिस्सा

By Sameeksha dixit On August 3rd, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: टीम इंडिया वैसे तो इन दिनों वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है. ये दौरा 12 जुलाई से शुरू हुआ था. इस बार का दौरा बेहद ही खास रहा है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज में झंडे गाड़ दिए हैं. रोहित शर्मा से लेकर ईशान किशन तक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब वेस्ट इंडीज के दौरे के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) होना है.

Asia Cup 2023 से पहले नहीं खत्म हो रही टीम इंडिया की मुसीबत

एशिया कप को लेकर काफी वक़्त से कुछ ना कुछ नया हो रहा है. पहले पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2023) में हाइब्रिड मॉडल को अपनाने से मना कर दिया था. लेकिन बाद खैर सब कुछ ठीक हो गया.

लेकिन अब एशिया कप को लेकर टीम इंडिया की तरह से बेहद ही निराश करने वाली खबर सामने आई है. बता दें की, वैसे तो पहले से ही टीम इंडिया का एक शानदार खिलाड़ी चोट लगने की वजह से बाहर है और खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं. लेकिन फिलहाल अब दो और खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं.

आकाश चोपड़ा ने अपने चैनल पर कर डाला बड़ा खुलासा, अब उनका स्टेटमेंट हो रहा वायरल

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का स्टेटमेंट इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है. वो अपने चैनल पर कहते हुए नज़र आ रहे हैं की,

“यह दोनों खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर शामिल नहीं हैं, क्योंकि यहां वनडे की जगह टी-20 के मुकाबले होने हैं, लेकिन यही बात जसप्रीत बुमराह के लिए भी लागू होती है, तो क्या राहुल और अय्यर एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए तैयार नहीं हैं. अगर दोनों ही नहीं खेलते हैं तो फिर इससे पूरी तरह टीम इंडिया कमजोर पड़ सकती है, जिस कारण बैटिंग ऑर्डर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं.”

 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 में ऐसी होने वाली है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

 

Tags: एशिया कप 2023, केएल राहुल,