Asia Cup 2023 की तारीख का हुआ ऐलान, मैदान पर इस दिन खेला जाएगा Ind vs Pak का महामुकाबला

By Sameeksha dixit On May 21st, 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: आईपीएल का फाइनल नज़दीक आ रहा है. इसी के साथ अब धीरे-धीरे और भी क्रिकेट चैम्पियनशिप की तारीखों का एलान हो चूका है. बताया जा रहा है की अब एशिया कप के बारे में भी बता दिया गया है. सबसे ज्यादा उत्सुकता फैंस को इस बार के इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने जा रहे मैच के है. आइए आपको बताते हैं की इस बार इंडिया-पाकिस्तान के मैच की क्या तारीखें हैं.

Asia Cup 2023 की डेट हुई फाइनल, जानिए कब-कब होंगे कौन से मैच

एशिया कप (Asia Cup 2023) का इंतज़ार सभी को बेसब्री से हो रहा है. ऐसे में डेट का एलन होना क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें की, ये टूर्नामेंट सितंबर के महीने में पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. वैसे तो BCCI ने साफ़ कह दिया था की इंडिया पाकिस्तान बिलकुल भी नहीं जाएगी.

अब ऐसे में फैंस के बीच ख़बरों का बाज़ार गर्म था. हर कोई जानना चाहता था की आखिर इंडिया और पाकिस्तान का मैच कब कहा और किस मैदान में होने वाला है. ऐसे में बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है. बताया जा रहा है की, इस टूर्नामेंट के कुल मुकाबले इंग्लैंड को लॉर्ड्स में भी खेले जा सकते हैं.

एशिया कप इस महीने में होगा शुरू

बता दें की, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मैच 2 से 16 सितंबर के बीच खेले जा सकते हैं. इंडिया-पाकिस्तान के मैच को सबसे ज्यादा हॉट माना जाता है. ऐसे में इंग्लैंड में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने भी एशिया कप को लेकर कई बातें कहीं थी. उन्होंने कहा था की,

” 2-3 दिन के अंदर एशिया कप के वेन्यू पर भी कोई फैसला हो सकता है.ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के 5 मैच पाकिस्तान में होंगे. उसके बाद बचे हुए मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं.”

 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान की इस हरकत से मचा हड़कंप, क्या श्रीलंका में नहीं होगा इस बार एशिया कप, फिर बदला वेन्यू

 

Tags: आगामी एशिया कप 2023, एशिया कप 2023, टीम इंडिया, टीम पाकिस्तान,