Asia Cup 2023 में BCCI भेजेगा अपनी TEAM C की 15 सदस्यीय टीम, ऋतुराज कप्तान तो अर्जुन-मंयक को मिलेगा डेब्यू का मौका

By Sameeksha dixit On June 14th, 2023

Asia Cup 2023: आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर जीता था. आईपीएल में इस बार कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसमें एक नाम ऋतुराज गायकवाड़ का भी है. चेन्नई सुपर किंग्स के इस प्लेयर आईपीएल के 16 वें सीजन में झंडे गाड़ दिए हैं. उन्होंने सीएसके के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. अब उन्हें कप्तान बनने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं की किस तरह से एशिया कप की टीम होने वाली है.

Asia Cup 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी का होगा जलवा

मिली जानकारी के मुताबिक, एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए BCCI युवाओं की टीम को उतराने जा रहा है. इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया जा सकता है. फ़िलहाल तो उन्हें महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 में पुणे फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बनाया है.

बता दें की, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 जून से होगा और सभी मैच पुणे के बाहरी इलाके में स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन ग्राउंड में खेले जाएंगे. इसके अलावा एशिया कप की भी तैयारी जोरो शोरो से चल रही हैं.

अर्जुन तेंदुलकर को भी मिल सकता है खास मौका

एशिया कप (Asia Cup 2023) में BCCI युवाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने वाली है. ऐसे में बताया जा रहा है की सचिन तेंदुलकर के लाड़ले अर्जुन तेंदुलकर को भी बढ़िया मौका मिल सकता है. अर्जुन तेंदुलकर भी एशिया कप का हिस्सा हो सकते हैं.

अर्जुन के अलावा मयंक डागर को भी मौका मिल सकता है. 2023 में होने वाले एशिया कप में कई खिलाड़ी देखने को मिलेंगे जो टीम इंडिया के लिए भी चुने जा सकते हैं. फ़िलहाल तो अभी WTC फाइनल चल रहा है.

 

ये भी पढ़ें: Virat kohli का जादू सोशल मीडिया पर सर चढ़ कर बोल रहा, अब ऐसा करने वाले बन गए पहले एशियाई खिलाड़ी

Tags: आगामी एशिया कप 2023, रुतुराज गायकवाड़,