ASIA CUP 2022: जय शाह ने फैंस का इंतजार खत्म कर एशिया कप के शेड्यूल का किया ऐलान, इस दिन टकराएंगे भारत और पाकिस्तान, जानें पूरा शेड्यूल

By Twinkle Chaturvedi On August 2nd, 2022
ASIA CUP 2022: जय शाह ने फैंस का इंतजार किया खत्म एशिया कप के शेड्यूल का कर दिया ऐलान, इस दिन टकराएंगे भारत और पाकिस्तान, जानें पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2022 का आयोजन जल्द ही अग्सत महीने में यूएई (UAE) में होने वाला हैं। श्रीलंका (SRILANKA) की मौजूदा हालत को देखते हुए इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया हैं। इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी लड़ाई भारत और पाकिस्तान के बीच ही देखने मिलेगी। भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) जब क्रिकेट के मैदान में आती हैं तो वो क्षण किसी विश्व युध्द से कम नहीं होता हैं। दोनों ही देशों की टीमें इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित रहती हैं।

एशिया कप के शेड्यूल का इंतजार सारे क्रिकेट फैंस को कब से था। अब फाइनली वह इंतजार खत्म हो चुका हैं। बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (JAY SHAH) ने आज टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं।

इस दिन से हो रहा एशिया कप 2022 का आगाज

एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) की शुरूआत 27 अगस्त 2022 से की जाएगी, साथ ही इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, यह दूसरी बार होगा जब टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में होगा इससे पहले साल 2016 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया गया था।

यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में आयोजित होने वाला था, लेकिन वहां की परिस्थितियों को देखते हुए इसे यूएई में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। आज 2 अगस्त को एशियन क्रिकेट काऊंसिल (ASIAN CRICKET COUNCIL) के अध्यक्ष जय शाह (JAY SHAH) ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी हैं।

इस दिन से शुरू होंगे क्वालीफायर मुकाबले

2018 के बाद लगभग 4 साल के अंतराल के बाद एशिया कप आयोजित हो रहा हैं। भारत (INDIA), पाकिस्तान (PAKISTAN), बांग्लादेश (BANGLADESH), श्रीलंका (SRILANKA) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) ही ऐसी टीमें हैं जो पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

हालांकि, नेपाल (NEPAL), ओमान (OMAN), यूएई (UAE) और हांगकांग (HONGKONG) जैसे अन्य देशों को क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करनी होगी। 2022 एशिया कप के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले 20 अगस्त से शुरू होगा।

इस दिन भिडेंगे भारत और पाकिस्तान

एशिया कप 2022 में सभी टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया हैं, ग्रुप-ए और ग्रुप-बी। ग्रुप मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम सुपर-4 के लिए आगे बढ़ेगी। भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दोनों देशों के साथ-सात पूरी दुनिया काफी ज्यादा उत्साहित बैठी हैं। भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) जब क्रिकेट के मैदान में आती हैं तो वो क्षण किसी विश्व युध्द से कम नहीं होता हैं।  यह दोनों देश 28 अगस्त को आमने-सामने टकराते दिखेंगे। एशिया कप के सारे मुकाबले भारतीय समय 7ः30 बजे से खेले जाएंगे।

एशिया कप 2022 शेड्यूल

अगस्त 27: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान

अगस्त 30: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

अगस्त 31: भारत बनाम क्वालीफायर

1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर

3 सितंबर: बी1 बनाम बी2

सितम्बर 4: A1 बनाम A2

सितम्बर 6: A1 बनाम B1

सितम्बर 7: A2 बनाम B2

सितम्बर 8: A1 बनाम B2

सितम्बर 9: B1 बनाम A2

सितंबर 13- फाइनल

Tags: एशिया कप 2022, जय शाह, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम,