R Ashwin ने वीवीएस लक्ष्मण को छोड़ा पीछे, धोनी-कपिलदेव की बराबरी करके रच दिया इतिहास

By Sameeksha dixit On July 22nd, 2023
Ashwin

Ashwin: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टेस्ट सीरीज की शुरुवात 12 जुलाई से शुरू हो गई थी. इस मैच में भारत की पहली पारी 438 रनों पर समाप्त हुई है. इस पारी में अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली है. अब अश्विन की तारीफ जमकर हो रही है. टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इस टेस्ट मैच में कमाल कर रहे हैं.

Ashwin ने वीवीएस लक्ष्मण को छोड़ दिया है पीछे, अब वो निकल गए हैं आगे

मिली जानकारी के मुताबिक, अश्विन (Ashwin) वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के साथ किंग कोहली भी जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें की, किंग कोहली ने भी शानदार शतक जड़ा है.

इसी के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने भी अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है. सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बल्ला इन दिनों नहीं चल रहा है वो हैं शुभमन गिल. वो आईपीएल के बाद से कुछ बढ़िया नहीं खेल पा रहे हैं.

8 चौंकों के साथ अश्विन ने की है इतने रनों की बौछार

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पहली पारी में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए हैं. इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है.

बता दें की, भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. VVS Lakshman ने भारत के लिए 134 मैचों की 225 पारियों में 8781 रन बनाए थे.

 

ये भी पढ़ें: 21 साल के युवा खिलाड़ी ने ROHIT SHARMA को अभी से संन्यास लेने पर किया मजबूर! बन गया ओपनिंग का सबसे बड़ा दावेदार, गिल के लिए भी खड़ी की मुसीबत

Tags: अश्विन, टीम इंडिया,