अर्शदीप सिंह क्यों लगातार टी20 फॉर्मेंट में डाल रहे हैं नो बॉल, इन 2 दिग्गजो ने बताई इस खराब आदत की वजह

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह फिलहाल अपने अच्छे समय से नहीं गुजर रहे हैं. अर्शदीप भारतीय टीम के लिए किफायती प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और वो टीम को महंगे पड़ रहे हैं. लगातार अर्शदीप सिंह नो बॉल डाल रहे हैं जो की भारतीय टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है. साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में भी अर्शदीप सिंह ने यही समस्या भारत के सामने खड़ी की थी वहीं अब बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज में वो यही गलती दोहराते दिखे.

बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर में दो बॉल देते हुए कुल 27 रन इस ओवर में लुटाए. उन्होंने कुल मिला कर इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करी और कुल 51 रन लुटाए और केवल एक विकेट हासिल किए. अब अर्शदीप सिंह से हो रही इस गलती के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताते हुए भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बयान दिया.

मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से हो रही लागतार एक ही गलती के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताया की उनका रनअप उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. मोहम्मद कैफ ने कहा,

‘अर्शदीप का रनअप बहुत लंबा है जिससे साफ समझ आता है कि उन्हें परेशानी क्यों होती है. वो उस रनअप में अपनी बहुत एनर्जी खर्च करते हैं. उनके नो बॉल के पीछे की यही वजह है. वो अपनी साइड भी बहुत बदलते हैं, कभी राउंड द विकेट कभी कुछ और. उन्हें खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है.’

अर्शदीप सिंह कर रहे ये गलती

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ ने मीडिया से बात करते हुए अर्शदीप सिंह के बीज दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा,

‘अर्शदीप आज कुछ खास नहीं कर सके. वो वाइड यॉकर्स डालने के लिए जाने जाते हैं लेकिन वो आज (27 जनवरी) ऐसा नहीं कर सके. मुझे लगता है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी के बारे में सोचने की जरूरत है ताकी वह समझदारी से फैसले ले सकें. ये एक सफर है. आपको अच्छी शुरुआत मिल सकती है लेकिन ऐसे भी मैच होंगे जहां आपकी परीक्षा ली जाएगी. आपको अपने बेसिक पर काम करना होगा. अगर ये सब करते हैं तो वो बेहतर हो सकते हैं. मैं भी कैफ से सहमत हूं. उनका रनअप जरूरत से ज्यादा लंबा है. एक गेंदबाज को इसका अंदाजा होना चाहिए.’

Tags: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद कैफ, संजय बांगड़,