दिग्गज अनिल कुंबले ने इन 2 युवा खिलाड़ियो को टीम इंडिया का बताया भविष्य, शुभमन गिल को कर दिया इंग्रोर

By Tanu Chaturvedi On February 3rd, 2023
अनिल कुंबले

टीम इंडिया खिलाड़ी और उसके भविष्य को लेकर सभी बात करते हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने टीम इंडिया (Team India) के भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पूर्व कोच अनिल कुंबले के इन दोनों ही खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी लगातार मौके मिल रहे हैं। कोच के अनुसार ये खिलाड़ी टीम इंडिया का भविष्य बन सकते हैं।

कौन हैं ये विस्फोटक बल्लेबाज

पूर्व कोच अनिल कुंबले ने अर्शदीप सिंह और ईशान किशन को टीम का फ्यूचर बताया है। उन्होंने कहा अनिल कुंबले ने जिओ सिनेमा के हवाले से कहा, ‘अर्शदीप सिंह जैसे किसी व्यक्ति के साथ मिलकर काम करने के बाद, उन्होंने भारत के लिए जो कुछ किया है, उसे बढ़ते हुए देखना अद्भुत है। मैं अर्शदीप सिंह को आने वाले अगले सुपरस्टार गेंदबाज के रूप में देखूंगा। बल्लेबाजी के नजरिए से, ईशान किशन ऐसे व्यक्ति हैं, जो उन्हें मिले अवसरों में शानदार रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक जमाया और मुझे लगता है कि वह सुपरस्टार होंगे।’

अर्शदीप सिंह को लेकर पार्थिव पटेल ने कही ये बात

अर्शदीप सिंह ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था और तब से अब तक 25 मैचों में 39 विकेट लिए हैं। उसी साल, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरूआत की थी। अर्शदीप सिंह को लेकर पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल  ने आगे कहा, ‘वह तेज है और अच्छी गेंदबाजी करता है और पहले ही भारत के लिए खेल चुका है।

बल्लेबाजी के लिहाज से पिछले कुछ सालों में तिलक वर्मा को देखने के बाद मुझे उनकी तलाश करने और यह देखने का मौका मिला कि वह किस तरह के क्रिकेटर बन गए हैं। हमने उनकी बल्लेबाजी की काबिलियत देखी है और उनमें आगे जाकर टीम की अगुवाई करने की काबिलियत है।’

Tags: अनील कुंबले, अर्शदीप सिंह, टीम इंडिया,
Exit mobile version