Andrew Symonds Death: गहराया एंड्रयू साइमंड्स की मौत का राज़, बहन ने सवाल खड़े कर सबको चौकाया

By Akash Ranjan On May 17th, 2022
Andrew Symonds Death: गहराया एंड्रयू साइमंड्स की मौत का राज़, बहन ने सवाल खड़े कर सबको चौकाया

Andrew Symonds Death: बीते शनिवार यानि 14 मई को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का निधन हो गया था। मौत की ख़बर के बाद से ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर उठ गई। एंड्रयू की मौत से फैंस को जितना सदमा लगा है, उनकी मौत ने उनके परिवार को कई ज्यादा प्रभावित किया है। बताया जा रहा है कि क्वींसलैंड के टाउन्सविले में 46 वर्षीय साइमंड्स की कार हादसे का शिकार हो गई थी। लेकिन अब साइमंड्स की बहन ने साइमंड्स की मौत पर सवाल उठाए है।

एंड्रयू साइमंड्स की बहन ने उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की शनिवार को एक कार दुर्घटना में मौत से आखिरी घंटे पहले रहस्य और गहरा हो गया, जब उनकी बहन ने DailyMail.co.uk को डॉट यूके को बताया कि परिवार को पता नहीं था कि हादसे की रात साइमंड्स सुनसान सड़क पर क्या कर रहे थे। साइमंड्स अपने पीछे पत्नी लौरा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी बहन लुईस साइमंड्स ने कहा कि काश वह अपने भाई के साथ सिर्फ एक दिन और बिता पातीं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे भाई वापस आ जाओ और परिवार के साथ समय बिताओ। रिपोर्ट में लुईस के हवाले से कहा गया है कि,

“ दुर्घटना बहुत दर्दनाक था। हम नहीं जानते कि एंड्रयू साइमंड्स इतनी देर रात वहां क्या कर रहे थे। हादसे में साइमंड्स के दो कुत्ते बच गए। रिपोर्ट के अनुसार, दो स्थानीय लोग बबेथा नेलीमन और वायलन टाउनसन दुर्घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को गाड़ी में लहुलुहान पाया।”

दोनों ने साइमंड्स के पास जाने की कोशिश की, लेकिन एक कुत्ते ने व्यक्ति को पास नहीं जाने दिया। रिपोर्ट में नेलीमन के हवाले से कहा गया है,

” उनमें से एक कुत्ता बहुत संवेदनशील था और उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था। जब भी हम उन्हें अस्पताल ले जाने या उनके पास जाने की कोशिश करते थे, तो वह सिर्फ हमपर गुर्राता था। मेरे साथी ने साइमंड्स को कार से बाहर निकालने की कोशिश की ताकि उन्हें ठीक से बिठाया जा सके। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।”

आक्रामक बल्‍लेबाज के साथ गेंदबाज भी थे साइमंड्स

एंड्रयू साइमंड्स को एक आक्रामक बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी माना जाता था। उन्होंने 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों को एंड्रयू साइमंड्स के वो 16 छक्‍के हमेशा याद रहेंगे। वहीं देखा जाए तो उन्‍होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में आस्‍ट्रेलिया के लिए 198 वनडे, 26 टेस्ट और 14 टी-20 मैच खेले। साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में 133 विकेट और टी-20 में 8 विकेट लिए। एंड्रयू साइमंड्स को अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने पर ट्विटर पर क्रिकेट प्रेमी शोक जाहिर कर रहे हैं।

Tags: एंड्रयू साइमंड्स, ऑस्ट्रेलिया,