IPL 2023: Ambati Rayudu के संन्यास लेते वक़्त महेंद्र सिंह धोनी ने कही ये बात, सुनकर इमोशनल हुआ पूरा देश

By Sameeksha dixit On May 30th, 2023
Ambati Rayudu

Ambati Rayudu: रायडू का ये आखिरी आईपीएल था. इसके बाद उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया है. रायडू के संन्यास के बाद पूरा देश इमोशनल दिखा. इस मैच से ठीक पहले संन्यास का ऐलान करने वाले अंबाती रायडू की वो ख्वाहिश भी पूरी हो गई, जिसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर लिखा था. इसी के साथ धोनी ने भी उनकी तारीफ की और कई सारी बातें कहीं.

Ambati Rayudu ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

आईपीएल का फाइनल 29 मई को खेला गया. ये मुकाबला बहुत ही शानदार था. चेन्नई ने गुजरात के दिए गए टारगेट को चेज कर लिया और आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. दरअसल रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए ट्वीट किया था कि

“2 बेहतरीन आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 14 सीजन 11 प्लेऑफ 8 फाइनल और 5 आईपीएल ट्रॉफी, मैं उम्मीद करता हूं कि यह मेरा आज शाम को छठी आईपीएल ट्रॉफी हो जाए.”

इसी के साथ बता दें की, धोनी ने भी रायडू (Ambati Rayudu) की तारीफ और उनके संन्यास को लेकर कुछ बाते कहीं. उनके संन्यास के साथ धोनी ने अपने संन्यास को लेकर भी बहुत कुछ कहा. धोनी ने अपने अधिकारिक बयान  में कहा की,

“यह मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन यह तोहफा है. जिस तरह से उन्होंने अपना प्यार और स्नेह दिखाया है, मुझे लगता है कि मुझे उनके लिए कुछ करना चाहिए. आप केवल इसलिए भावुक हो जाते हैं क्योंकि यह मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है, यह यहां से शुरू हुआ और जब मैं नीचे गया तो पहला गेम हर कोई मेरा नाम जप रहा था.”

धोनी के फैन्स भी थे इमोशनल

वैसे तो ये धोनी का लास्ट आईपीएल कहा जा रहा था. धोनी के संन्यास की खबरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई थी. आईपीएल ट्रॉफी को जीतने के बाद खुशी से गदगद हुए दिखे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.

धोनी ने जडेजा के चौका लगाते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया. धोनी ने जडेजा को मैच में हग कर लिया. जडेजा और धोनी की ये तस्वीरे खूब वायरल हुई थी. बता दें की, अब पांच टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी है.

 

ये  भी पढ़ें: IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी के घर आई नन्ही परी, मिला माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल फाइनल, चेन्नई सुपर किंंग्स,