रवींद्र जडेजा का करियर खत्म करने का दम रखता है ये ऑलरांउडर खिलाड़ी, बल्ले और गेंद दोनो से मचा सकता है धमाल

By Adeeba Siddiqui On January 2nd, 2023
अक्षर पटेल

अक्षर पटेल: भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा लंबे समय से भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे. रवींद्र जडेजा की चोट इतनी गंभीर थी की उसकी सर्जरी तक करवानी पड़ी थी. भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा की कमी कई मैचों में झेलनी पड़ी है. लेकिन अब भारतीय टीम को जडेजा की ही तरह एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी मिला है जिसका फॉर्म उन्हीं की तरह शानदार खिलाड़ी है.

इस खिलाड़ी को भारतीय स्क्वाड में श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी टी20 सीरीज में मौका दिया गया है. इस खिलाड़ी के अंदर जडेजा जैसा फॉर्म है और अपने दम पर भारतीय टीम को मैच जिताने की काबिलियत भी है. चलिए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.

बेहतरीन है फॉर्म

भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी की यहां बात की जा रही है वो कोई और नहीं बल्की टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं. अक्षर पटेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनका फॉर्म और जिनका प्रदर्शन बिलकुल रवींद्र जडेजा की ही तरह है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी टी20 सीरीज में इन्हें मौका देना टीम के लिए किफायती होने वाला है क्योंकि अक्षर पटेल जडेजा की कमी नहीं महसूस होने देंगे. भारतीय टीम के लिए अक्षरा पटेल ने पहले भी कई मैच जिताऊ पारी खेली है. अक्षर पटेल को भारतीय टीम में लागतार मौका दिया जा रहा है जिसकी वजह उनका प्रदर्शन और उनका फॉर्म है.

ऑलराउंडर के रूप में परफेक्ट

भारतीय टीम के ऑलराउंडर गेंदबाज अक्षर पटेल न केवल गेंदबाजी में माहिर हैं बल्कि वो टीम के लिए गेंदबाजी भी कर लेते हैं. अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ साथ नीचे के ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. यही सब कारण है की अक्षर पटेल को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट में टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि ये इस जगह के लिए बिलकुल फिट बैठते हैं.

आईपीएल में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की और से खेलते हैं और अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते हैं. इनके इसी ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता इन्हें लगातार भारतीय स्क्वाड में मौका देते नजर आ रहे हैं.

तीनों फॉर्मेट में बिखेरा अपना जलवा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर गेंदबाज अक्षर पटेल भारत के लिए तीन फॉर्मेट में अपना दमखम दिखा चुके हैं. अपनी घातक गेंदबाजी से हर बल्लेबाज के छक्के छुड़ाने से लेकर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छा फिनिश देने का काम किया है.

भारत के लिए अब तक टेस्ट फॉर्मेट में 8 मैच खेले हैं जिनमें इनके द्वारा 47 विकेट हासिल किए गए हैं. वहीं बात करें वनडे फॉर्मेट की तो इस फॉर्मेट में इन्होंने 46 मैच खेले हैं जिनमें इनके द्वारा 55 विकेट हासिल किए गए हैं. और बात करें टी20 फॉर्मेट की तो अब तक इन्होंने 37 मैच खेलते हुए 24 विकेट अपने नाम किए हैं.

Tags: अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,
Exit mobile version