Ajinkya Rahane का वेस्ट इंडीज के खिलाफ रहता है ऐसा प्रदर्शन, आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे

By Sameeksha dixit On July 12th, 2023
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शानदार सीरीज शुरू होने जा रही है. बता दें की, इस बार का दौरा बेहद ही ख़ास होने वाला है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह की वर्ल्ड कप का भी आगाज होने वाला है और वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. अब वेस्ट इंडीज के दौरे को लेकर को लेकर साड़ी खबरे सामने आ रही हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट से पहले भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का ऐसा रहा अहि प्रदर्शन.

Ajinkya Rahane का प्रदर्शन रहा बेहद ही खास, वेस्ट इंडीज के लिए साबित हो सकते हैं बड़ा खतरा

मिली जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब था. जिसके बाद से टीम इंडिया को काफी टारगेट भी किया जा रहा था और आगामी वेस्ट इंडीज दौरे को लेकर हर प्लेयर के ऊपर प्रेशर भी था.

इसी के साथ बता दें की, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ Ajinkya Rahane के टेस्ट आंकड़े शानदार रहे है. भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 102.8 के शानदार औसत से रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज की मेजबानी में अब तक 8 टेस्ट पारियों में रहाणे ने 102.8 की औसत से 1,091 रन बनाए हैं.

मैच के पहले भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे  ने कह डाली ये बात

वैसे तो भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला शानदार कमाल करता है. बता दें की, वेस्ट इंडीज के दौरे से पहले उन्होंने बताया है की,

“हमने अच्छी तैयारी की है। हमने अच्छा प्रैक्टिस मैच खेला. हम एक टीम के रूप में वेस्टइंडीज का सम्मान करते हैं. हम उन्हें हल्के में लेने वालों में से नहीं हैं. वेस्टइंडीज ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है, खास तौर पर टेस्ट में. हम मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं और अपने गेमप्लान और ताकत पर निर्भर रहेंगे.”

 

 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 में ऐसी होने वाली है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

Tags: टीम इंडिया, टीम वेस्टइंडीज,