Ajinkya Rahane का उपकप्तान बनना सौरव गांगुली को नहीं आया रास, BCCI को सुना डाली खरी-खरी

By Sameeksha dixit On June 30th, 2023
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया इन दिनों 12 जुलाई से शुरू होने जा रहे वेस्टइंडीज के दौरे को लेकर सुर्ख़ियों में छाई हुई है. टीम इंडिया के लिए ये बड़ी परीक्षा होने वाली है. वैसे तो अब जबसे अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है तबसे सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचा हुआ है.  पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को अजिंक्य रहाणे को टेस्ट में उप कप्तानी की जिम्मेदारी देना काफी हैरानी भरा लग रहा है.

Ajinkya Rahane की उपकप्तानी सौरव गांगुली को नहीं आ रही रास

पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के उपकप्तान बनने पर नाराज़गी जताई है. ये नाराज़गी इसलिए जताई गई है क्योंकि,  वह करीब 18 महीने तक टीम से बाहर थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, डेढ़ साल पहले तक 35 वर्षीय रहाणे टीम में शामिल होने की दौड़ से बाहर थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के शुरु में विश्व टेस्ट चैपियनशिप फाइनल में वह 89 और 46 रन की पारियां खेलकर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे थे.

मेन टीम के कप्तान है अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अब वेस्टइंडीज के दौरे के लिए फिर से उप कप्तान बनाया गया है. इसी के साथ अभी एशिया कप और वर्ल्ड कप में क्या होने वाला है इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.

इसी के साथ एशिया कप और वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के कप्तान बनने को लेकर भी संशय बना हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी पर लंबे वक़्त से सवाल उठ रहा है. रोहित शर्मा ने WTC फाइनल में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया था. इसी के साथ आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन ख़राब रहा था.

 

ये भी पढ़ें: 21 साल के युवा खिलाड़ी ने ROHIT SHARMA को अभी से संन्यास लेने पर किया मजबूर! बन गया ओपनिंग का सबसे बड़ा दावेदार, गिल के लिए भी खड़ी की मुसीबत

Tags: अजिंक्य रहाणे, वर्ल्ड कप 2023,