IND vs IRE: संजू सैमसन की धमाकेदार 77 रनों की पारी के बावजूद भी काफी ज्यादा दुखी हैं दिग्गज खिलाड़ी जडेजा

By Twinkle Chaturvedi On June 29th, 2022
IND vs IRE: संजू सैमसन की धमाकेदार 77 रनों की पारी के बावजूद भी काफी ज्यादा दुखी हैं दिग्गज खिलाड़ी जडेजा

संजू सैमसनः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने 28 जून को आयरलैंड (IRELAND) दौरे को सफलतापूर्वक खत्म किया। भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया हैं। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने थोड़े लंबे समय बाद भारतीय टीम मे वापसी की। वापसी करते ही संजू सैमसन ने अपने करियर की पहले फिफ्टी जड़ दी हैं। संजू की पारी का हर कोई दीवाना हो गया हैं। लेकिन भारत के दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा (AJAY JADEJA) संजू के अर्धशतकीय की पारी के बावजूद भी इस बात से दुखी हैं। आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला-

भारतीय टीम में वापसी करते ही छा गए संजू सैमसन

संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने बड़े समय बाद भारतीय टीम में वापसी की और वापसी करते ही अपने करियर का पहला अर्धशतक और टीम को मैच जीतवाने में बड़ी भूमिका निभाई हैं। संजू सैमसन ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली हैं। संजू सैमसन को टीम में काफी समय से मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन आज उन्होंने मिले मौकों को पूरी तरह से अपने पक्ष में किया हैं।

मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन अजय जडेजा के साथ सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए नजर आए। संजू ने कहा-

“यह एक अच्छा खेल था। हमारे पास जो साझेदारी थी, उस तरह की स्थिति में, विकेट के बाहर कुछ हलचल थी और गेंदबाज सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि हुड्डा ने मेरे लिए इसे बहुत आसान बना दिया। वह गो शब्द से ही मारने लगा। हमने वास्तव में अच्छी तरह से संवाद किया, जब वह इस तरह से हिट कर रहा था तो मुझे उसे स्ट्राइक देने में खुशी हुई।”

संजू  की अच्छी पारी के बाद भी निराश हैं अजय जडेजा

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडे़जा (AJAY JADEJA) ने संजू सैमसन से बात करते हुए उनकी पारी के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही में वो शतक से चुक गए इस पर निराशा भी व्यक्त की। अजय जडेजा ने संजू सैमसन बात करते हुए कहा-

” मैं यहां दुखी हूं क्योंकि मुझे लगा कि आपको भी शतक पूरा करना चाहिए था। मुझे उम्मीद है कि आप भी ऐसा महसूस करने लगेंगे, क्योंकि हम सभी यहां आपके बड़े प्रशंसक हैं, खासकर स्वानी (ग्रीम स्वान) और मैं। क्षमा करें, मैं थोड़ा कठोर हो रहा हूं क्योंकि मैं आपकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।”

अजय जडेजा की बात को सुनकर संजू ने जवाब देते हुए कहा-

” धन्यवाद अजय भाई, यह निश्चित रूप से मुझे आगे बढ़ाता रहेगा। निश्चित रूप से, मैं आने वाले खेलों में और अधिक रन बनाने की कोशिश करूंगा।”

Tags: अजय जडेजा, दीपक हुड्डा, भारत बनाम आयरलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, संजू सैमसन,
Exit mobile version