Prithvi Shaw ने जड़ा अर्धशतक तो केएल राहुल में पैदा हुआ डर, टीम इंडिया में वापसी का दावा हुआ मजबूत
युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहले खेल चुके हैं, उन्होंने टीम इंडिया में वापसी करने का दावा किया है। दिलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में पश्चिमी क्षेत्र से खेलते हुए उन्होंने 61 रन बनाए, जिसके बाद बारिश की वजह से प्रभावित इस मैच में पृथ्वी शॉ की टीम 116 रन तक पहुंची।
पृथ्वी शॉ का बल्ला चटका
कम उम्र में अधिक प्रतिभावान खिलाड़ी पृथ्वी शॉ युवा बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल के साथ साझेदारी करके पहले विकेट के लिए 116 रन बनाए पूर्वोत्तर क्षेत्र के कप्तान होकेतो झिमोमी ने टॉस जीता और पश्चिमी क्षेत्र को बल्लेबाजी करने का अवसर पहले दिया। एक और जहां दो युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने 116 रन समेटे। इसमें दोनों खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी लगाई पृथ्वी शाह ने 61 रन की पारी खेली और यशस्वी जायसवाल ने 55 रन बनाए। बारिश की वजह से यह मैच लेट चालू हुआ।
अक्रामक दिखा खिलाड़ी
मैच में पृथ्वी ने अर्धशतक लगाया क्रीज पर उतरते ही खिलाड़ी के तेवर बहुत ही आक्रामक दिखाई दिए थे। गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाने में पृथ्वी ने बिल्कुल भी संकोच नहीं किया और हवा फायर करते रहे। 61 रन की पारी में उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए। गेंदबाज रेक्स राज कुमार के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 2 छक्के जड़े, जिसके बाद उनका अर्धशतक पूरा हुआ।
टीम के सलामी बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी ने 68 रन 137 गेंद में और अनुस्तूप मजूमदार ने 47 रन के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की शेयरिंग की। उनकी इस शेयरिंग को सिद्धार्थ कौल ने तोड़ दिया।
सुदीप कुमार घरामी अनुस्तूप मजूमदार के विकेट के बाद विराट सिंह के नाबाद 43 रन के साथ हाफ सेंचुरी तो साझेदारी भी की, लेकिन इसके बाद संदीप कुमार ने हिमांशु राणा की गेंद पर आउट हो गए। फिर दिन स्टंप्स तक विराट सिंह के साथ टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने 9 रन बनाए और क्रीज पर मौजूद रहे।
Tags: पृथ्वी शॉ, मनोज तिवारी, विराट सिंह, सुदीप कुमार घरामी, हिमांशु राणा,