AFG vs SL: सुपर-4 के पहले मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका एक बार फिर होंगे आमने-सामने, जानें किसका साथ देगी शारजाह की पिच?

By Twinkle Chaturvedi On September 3rd, 2022
AFG vs SL: सुपर-4 के पहले महामुकाबले में चैंपियन अफगानिस्तान और श्रीलंका एक बार फिर होंगे आमने-सामने, जानें किसका साथ देगी शारजाह की पिच?

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंकाः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का सीजन धमाकेदार तरीके से चल रहा हैं। चार टीमें भारत (INDIA), अफगानिस्तान (AFGHANISTAN), श्रीलंका (SRILANKA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) ने बाकी दो टीमों का पत्ता साफ कर सुपर-4 में पहुंची हैं। सुपर-4 का पहला महामुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (SHARJAH CRICKET STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सुपर-4 में अपने कदम को और मजबूत कर आगे बढ़ना चाहेगी। श्रीलंकाई टीम जो पिछले मुकाबले में आखिरी ओवर थ्रिलर में बांग्लादेश (BANGLADESH) को 2 विकेट से हरा कर आ रही हैं। वहीं अफगानिस्तान अपने पिछले दोनों मुकाबलों में अजेय रही हैं।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका के एशिया कप के ओपनिंग मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। सुपर-4 के महामुकाबले में देखना होगा कि आखिर जीत किसकी होती हैं। आइए आपको अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के अहम मैच की पिच रिपोर्ट बताते हैं-

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका शारजाह स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर-4 का पहला मुकाबला शारजाह क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। अफगानिस्तान इस मैदान की चैंपियन रही हैं, अफगानी टीम ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेले हैं।  अफगानी टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को इसी मैदान में 7 विकेट से हराया था।

शारजाह की पिच बहुत धीमी और नीची है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यह बल्लेबाजी के लिए कठिन होता जाता है। टीमें अक्सर इस स्थल पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं क्योंकि ओस के कारण भी सतह आसान नहीं होती है। जब शारजाह में ओस की वजह से गेंद फिसलनी शुरू होती है, तो बल्लेबाजों के लिए यह और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उनके साथ काम करने के लिए उछाल नहीं होता है।

हालांकि, शारजाह में दूसरी गेंदबाजी के साथ मुख्य मुद्दा यह है कि अगर गेंद ओस के कारण गीली हो जाती है तो गेंदबाज गेंद को ठीक से पकड़ नहीं पाएंगे। साथ ही, इस मैदान पर सीमाएं बहुत छोटी हैं, यही वजह है कि पीछा करने वाली टीम छक्कों की झड़ी लगाकर किसी भी स्तर पर खेल में आ सकती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं। अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के मुकाबले में भी इसलिए कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते ही नजर आ सकते हैं।

अफगानिस्तान और श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तान टीम- हजरतुल्लाह, रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जद़रान, एन.जद़रान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जन्नत, राशिद खान, फजल हक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजिब-उर-रहमान।

श्रीलंकाई टीम– पाथुम निशांका, दानुशका गुनाथाल्का, धनंजय डि सिल्वा, भानुका राजपक्षा, कुश्ल मेंडिस, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करूनार्तने, वानिंदु हसरंगा, महिश ठीकासाना, नुवान ठुसारा, मथिशा पथिराना।

Tags: अफगानिसतान बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2022, दसुन शनाका, मोहम्मद नबी,
Exit mobile version