IND vs AUS: ऐरॉन फिंच ने सीरीज हार का ठीकरा फोड़ा इन 3 खिलाड़ियों पर, वर्ल्ड कप को लेकर कहने लगे चौकाने वाली बात

By Twinkle Chaturvedi On September 26th, 2022
IND vs AUS: भारत से सीरीज हार का ठीकरा ऐरॉन फिंच ने फोड़ा इन खिलाड़ियों पर, वर्ल्ड कप से पहले मिली ऐसी सीरीज को लेकर कही अहम बात

ऐरॉन फिंचः  भारत (INDIA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आ 25 सिंतबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद (RAJIV GANDHI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7 बजे से खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के शानदार खेल के चलते भारतीय टीम ने 6 विकटों की शानदार जीत दर्ज कर ली हैं।

भारत ने इस जीत के साथ टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया हैं। आस्ट्रेलियाई टीम आज बीच में विकटें नहीं निकाल पाई जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत से सीरीज हारने के बाद कप्तान ऐरॉन फिंच का क्या कहना हैं आइए जानते हैं।

वास्तव में अच्छी सीरीज- ऐरॉन फिंच

भारतीय टीम का 30 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा था तब से विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया। आस्ट्रेलियाई टीम दोनों को जोड़ी को जल्दी तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई।

जब दोनों की जोड़ी टूटी तब तक काफी देर हो चुकी थी। भारत के खिलाफ सीरीज हार की बड़ी वजह वह विकेट ना मिल पाना ही रही हैं। भारत से हार के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरॉन फिंच 9AARON FINCH) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“वास्तव में अच्छी श्रृंखला। जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार था। वास्तव में ग्रीन जैसे युवा खिलाड़ी के साथ ऐसा प्रभाव पड़ा है। हमें विकेट हासिल करने थे, भारत को काबू में करके नहीं हरा सकते। कभी-कभी हम बल्ले और गेंद से लापरवाह होते थे।”

भारत के खिलाफ सीरीज से अच्छी स्थिति में रहेंगे- ऐरॉन फिंच

भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी ज्यादा अहम थी। टी20 वर्ल्ड करप के मंच से पहले विरोधी टीम को भांपने का मौका अक्सर काम आता हैं। वैसा ही दोनों टीमों के साथ हुआ हैं। इस सीरीज से सीखी हुई चीज टीमों को वर्ल्ड कप में काम आने वाली हैं। ऐरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ सीरीज में आगे बात करते हुए कहा-

 “विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ इस तरह की कड़ी सीरीज खेलने से खिलाड़ी अच्छी स्थिति में रहेंगे। जिस तरह से उन्होंने अपने अति-आक्रामक दृष्टिकोण के साथ खेल को आगे बढ़ाया, मुझे वह पसंद आया।”

 

Tags: ऐरॉन फिंच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम,