आकाश चोपड़ा ने टी20 मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई को दे डाली सलाह, बताया कहाँ पर पैसा खर्च करे क्रिकेट बोर्ड

By Twinkle Chaturvedi On June 21st, 2022
आकाश चोपड़ा

भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कल बैंगलोर में खेला जा रहा था। क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (AAKASH CHOPRA) ने कल का मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई को एक नसीहत दे डाली हैं।  लेकिन बारिश के काऱण मैच को रद्द कर दिया गया। कल का मैच रद्द होने से खिलाड़ी और फैंस को काफी नाराजगी हुई। फैंस ने बीसीसीआई (BCCI) को आखिरी मैच रद्द होने के बाद काफी ट्रोल भी किया।

मैच रद्द होने के बाद आकाश चोपड़ा ने दी बीसीसीआई को सलाह

it is fake aakash chopra clarify about icc hindi commentator of the decade award - आकाश चोपड़ा को मिला आईसीसी कॉमेंटेटर ऑफ द डिकेड अवॉर्ड? फैन के पोस्ट पर क्रिकेटर को देनी

जब भी कभी बारिश के कारण कोई खेल रूक जाता हैं तो खिलाड़ियो और फैंस को काफी निराशा का सामना करना पड़ता हैं। हजारों फैंस काफी पैसा खर्च कर अपने फेवरेट खिलाड़ी और क्रिकेट का मजा लेने के लिए स्टेडियम में मैच देखने आते हैं। भारत और साऊथ अफ्रीका की सीरीज का आखिरी मुकाबला कल 19 जून को बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम (CHINASWAMY STADIMU) में खेला जा रहा था। लेकिन खेल सिर्फ 3.3 ओवर तक ही चल पाया और फिर बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (AAKASH CHOPRA) ने कल के हुए वाक्ये के बाद बीसीसीआई को ऐसी समस्याओं से बचने के लिए एक सलाह दी हैं। आकाश का कहना हैं कि बीसीसीआई को आईपीएल से मिली राशि को सही जगह निवेश करना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाऊंट में ट्वीट करते हुए लिखा-

” भारतीय क्रिकेट को वापस लेने योग्य छतों के स्टेडियमों में निवेश करना चाहिए … मीडिया राइट्स से मिले धन से यह संभव हो सकता हैं। मौसम को समीकरण से बाहर निकालना अनिवार्य है। जितना हो सके।”

मैच रद्द होने के बाद दर्शकों को दिया जाएगा रिफंड

IND vs SA 1st T20 HIGHLIGHTS: South Africa go 1-0 up in the series with 7-wicket win vs India - Firstcricket News, Firstpost

भारत और साऊथ अफ्रीका का मैच देखने के लिए हजारों दर्शक पहुंचे थे। लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने से दर्शकों को काफी निराशा झेलनी पड़ी। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) ने दर्शकों को ध्यान में रखते हुए एक फैसला लिया हैं। भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच पांचवा टी-20 मैच देखने आए दर्शकों की टिकट का 50 फीसदी पैसा उन्हें वापस किया जाएगा। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर की हैं-

 

Tags: आईपीएल, आईपीएल मीडिया राइट्स, आकाश चोपड़ा, बीसीसीआई, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम,