Indian Team के ये 5 धुरंधर खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट के अलावा राजनीतिक में भी आजमाई किस्मत ,लेकिन फ्लॉप साबित हुए

By Satyodaya On August 12th, 2022
Indian Team के ये 5 धुरंधर खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट के अलावा राजनीतिक में भी आजमाई किस्मत ,लेकिन फ्लॉप साबित हुए

Indian Team में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो अपनी शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। ज्यादातर खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद या तो कोच या फिर कमेंटेटर बनने के बारे में सोचता है। नहीं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाड़ी खेल का कितना पैसा और शोहरत कमा लेते हैं कि उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती। आज हम ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ना ही अपना करियर कोच में आजमाया है और ना ही उन्होंने कॉमेंटेटर मैं अपनी किस्मत आजमाई है

लेकिन उन्होंने राजनीति में किस्मत जरूर आजमाएं है हालांकि बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं जो राजनीति में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं। आज हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने राजनीति में कदम रखा लेकिन कुछ सफल नहीं हो पाए। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होने राजनीतिक में किस्मत आजमाई है।

योगराज सिंह


भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी बेहतरीन खिलाड़ी थे। हालांकि उनका क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं चल पाया उसके बाद ही होने पंजाबी फिल्मों में भी किस्मत आजमाई कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई लेकिन वहां पर भी सफल नहीं हुए। योगराज सिंह ने पंचकूला विधानसभा से इंडियन नेशनल लोक दल से टिकट लेकर चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं मिल पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

विनोद कांबली

विनोद कांबली की टीम के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते थे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर। इन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीतिक में भी किस्मत आजमाई लेकिन कुछ सफल नहीं हो पाए। 2009 में इन्होंने लोकभारती पार्टी से टिकट लेकर महाराष्ट्र विधानसभा से चुनाव लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं हो पाई। उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मंसूर अली खान


भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी पूर्व कप्तान मंसूर अली खान को आज के समय में कौन जानता है। मंसूर अली खान ने क्रिकेट की पिचों में तो तहलका मचाया ही है साथ में इन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। 1971 में मंसूर अली खान ने गुड़गांव विधानसभा से चुनाव लड़ा था। लेकिन हार का सामना करना पड़ गया है। मंसूर अली खान क्रिकेट करियर में काफी सफल कप्तान और सफल खिलाड़ी भी रहे हैं।

मोहम्मद कैफ


भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट में प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। मोहम्मद कैफ ने 2014 में राजनीतिक में किस्मत आजमाई है हालांकि सफल नहीं हो पाए हैं। इन्होंने यूपी के फूलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं हासिल हो पाई। हालांकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी इज्जत और नाम कमाया है।

एस श्रीसंत

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी एस श्रीसंत ने दो वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया है। 2007 के वर्ल्ड कप में और 2011 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते हुए नजर आए थे लेकिन इनका क्रिकेट करियर कुछ सफल नहीं रहा जिसके बाद उन्होंने राजनीतिक में भी किस्मत आजमाई 2016 में इन्होंने भाजपा से टिकट लेकर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन क्रिकेट की तरह उनका राजनीतिक करियर भी फ्लॉप साबित हो गया। इन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Read Also:-ASIA CUP: एशिया कप 2022 के लिए इस दिन रवाना होगी भारतीय टीम, जाने से पहले इस तारीख को एनसीए में खिलाड़ियों को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

Tags: एस श्रीसंत, मोहम्मद कैफ,