5 भारतीय खिलाड़ी जो जल्द करेंगे भारत के लिए डेब्यू, नंबर-2 डेब्यू करते ही तोड़ देगा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

By Twinkle Chaturvedi On June 20th, 2022
5 भारतीय खिलाड़ी जो जल्द करेंगे भारत के लिए डेब्यू, नंबर-2 डेब्यू करते ही तोड़ देगा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड

क्रिकेट भारत (INDIA) का सबसे ज्यादा पसंदीदा खेल हैं। हर साल हम कुछ ऐसी प्रतिभाओं से मिलते हैं जो इस दुनिया में अपना नाम स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में डेब्यू और नीली जर्सी को पहनने का सपना हर खिलाड़ी देखता हैं। लेकिन उस तक पहुंचने का सफर काफी मेहनत भरा होता हैं। आज हम आपको 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस साल नीली जर्सी पहनने का सपना जल्द ही पूरा हो सकता हैं। ये खिलाड़ी जल्द ही भारत के लिए अपना डेब्यू करते दिख सकते हैं-

1. राहुल त्रिपाठी

Twitter Reactions: Rahul Tripathi's blazing knock takes SRH to third successive win

राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) में के बल्ले के काननामे से हम सब वाकिफ हैं। आईपीएल में राहुल ने शानदार खेल दिखाते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अभी साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही हैं। इस सीरीज में राहुल के भारतीय टीम में शामिल होने की आशंका थी। इस सीरीज में राहुल को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया हैं। अगर सब ठीक रहा तो आयरलैंड दौरे में राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम के लिए डेब्यू करते दिख सकते हैं।

2. उमरान मलिक

Indian bowling lacks pace': Ex-PAK captian questions Umran Malik's absence | Cricket - Hindustan Times

उमरान मलिक (UMRAN MALIK) इस युवा खिलाड़ी के बारे में क्या ही कहने आईपीएल (IPL) में शानदार खेल से इस खिलाड़ी ने सबको अपना दीवाना बना दिया हैं। अभी तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया हैं। लेकिन हर देश के दिग्गज खिलाड़ी इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उमरान टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला हैं। भारत 26 जून 2022 से आयरलैंड का दौरा करने वाली हैं इस दौरे में भी उमरान मलिक का चयन हुआ हैं। इस दौरे में उमरान भारतीय टीम के लिए डेब्यू करते दिख सकते हैं।

3. अर्शदीप सिंह

After taking IPL by storm, 'death overs specialist' Arshdeep Singh ready to deliver for India

इस भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने भी आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रसन्न करते दिखे हैं। आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन की वजह से अर्शदीप (ARSHDEEP SINGH)  का चयन साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हुआ। लेकिन इस सीरीज में अभी तक अर्शदीप को भी डेब्यू का मौका नहीं मिला हैं। अर्शदीप भी आयरलैंड दौरे का हिस्सा हैं। जाहिर है इस दौरे में इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता हैं।

4. यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal,Biography,Age,Traits and Unknown Facts - BharatFlux

यशस्वी जायसवाल (YASHASVI JAISWAL) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022)  के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। अब हाल ही में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (RANJI TROPHY) में भी यशस्वी ने मुंबई की ओर से खेलते हुए चारों तरफ सिर्फ अपना ही शोर मचा दिया हैं।

यशस्वी ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन मे लगातार तीन शतक जड़ कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर लिया हैं। यशस्वी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की मेजबानी कर चुके हैं और अब उनके खेल को देखते हुए ऐसा लगता नहीं हैं कि वह दिन दूर हैं जब वो भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू का सपना पूरा करें।

5. सरफराज खान

Ranji Trophy 2022: Sarfaraz Khan creates history after 153 for Mumbai vs Uttarakhand in quarter-final - Sports News

सरफराज खान (SARFARAZ KHAN) ने भी हाल ही में चल रहे रणजी ट्रॉफी (RANJI TROPHY) में तहलका मचा दिया हैं। सरफराज अब तक 24 फसर्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें सरफराज ने 81 के शानदार औसत से 2351 रन बनाए हैं। सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सरफराज एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका औसत 81 हैं। अपने शानदार फॉर्म के बदौलत जल्द ही सरफराज नीली जर्सी पहनकर भारतीय टीम के लिए खेलते दिख सकते हैं।

Tags: अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, भारतीय क्रिकेट टीम, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, सरफराज खान,