IPL में इन 5 विदेशी दिग्गज खिलाड़ी को अब तक नहीं मिल पाया है मौका, दुनिया भर में मचाते हैं धमाल

By Akash Ranjan On June 6th, 2022
IPL में इन 5 विदेशी दिग्गज खिलाड़ी को अब तक नहीं मिल पाया है मौका, दुनिया भर में मचाते हैं धमाल

जब से भारत में आईपीएल (IPL) की शुरुआत हुई है तब से यह लीग ऐसा मंच बन गया है जिसमें दुनिया भर के सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं। आईपीएल (IPL) में हमेशा से विदेशी खिलाड़ियों का खूब बोलबाला रह है। जैसे क्रिस गेल (Chris Gayle), एबी डिविलियर्स (AB de Villiers), डेविड वॉर्नर (David Warner), केन विलियमसन (Kane Williamson) जैसे खिलाड़ी इस लीग में अपना लोहा मनवाया है।

इसके अलावा कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जो अच्छा प्रदर्शन न करने के चलते अगले सीजन अनसोल्ड भी हो गए हैं। ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) और मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) जैसे कई विदेशी टी20 दिग्गज अक्सर अनसोल्ड हो जाते हैं। हालांकि, वर्तमान समय में कई सारे ऐसे सक्रिय विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें कभी भी आईपीएल (IPL) का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला, जबकि वे अपने देशों या अलग-अलग लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

आज इस इस लेख में हम उन 5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें कभी भी आईपीएल (IPL) खेलने का मौका नहीं मिला।

5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जिन्हें कभी आईपीएल (IPL) खेलने का मौका नहीं मिला:

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad):

T20 वर्ल्ड कप 2007 का वह मैच कोई भी क्रिकेट प्रेमी भूला नहीं होगा जिसमें भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में 6 लगातार छक्के जमा दिए थे। हालांकि किसी भी गेंदबाज का कोई दिन बेहद खराब हो सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसके टैलेंट में कोई कमी हो।

2006 में अपना अन्तर्राष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले ब्रॉड (Stuart Broad) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल किया है। T20 क्रिकेट में उन्होंने 85 मैचों की 83 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.19 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 21.44 की औसत से 100 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा, उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 537, वनडे क्रिकेट में 178 और अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 65 विकेट दर्ज हैं।

4. समित पटेल (Samit Patel):

इंग्लैंड के बेहतरीन स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर समित पटेल (Samit Patel) दुनिया के लगभग सभी T20 लीग में अपना जलवा दिखा चुके है। लेकिन उन्हें आज तक आईपीएल (IPL) में कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल सका। उन्होंने 351 टी20 मैचों की 295 पारियों में 25.69 की औसत और 125.91 की स्ट्राइक रेट से 5962 रन बनाए हैं, जिसमें 32 अर्धशतक के साथ 90* रनों की नाबाद पारी शामिल है।

समित पटेल अंतिम ओवरों में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने 321 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.24 की इकोनामी से रन खर्च करते हुए 26.31 की औसत से 290 विकेट चटकाए हैं। वर्तमान समय में भी वे पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट्स में खेलते हुए दिखाई देते हैं।

3. पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling):

आयरलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को हमेशा ही छोटे देश का होने के चलते आईपीएल (IPL) ऑक्शन में नजरअंदाज किया जाता रहा है। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की घरेलू टी20 टूर्नामेंट सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और दुनिया के अलग-अलग देशों के लीग में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है।

स्टर्लिंग के नाम 276 टी-20 मैचों में 26.63 की औसत और 141.67 की स्ट्राइक रेट से 6952 रन दर्ज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने T20 करियर में 2 शतक और 47 अर्धशतक भी जुड़े हैं। इसके अलावा 127 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.29 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 27.28 की औसत से 75 विकेट चटकाए हैं।

2. जो रूट (Joe Root):

इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) टी20 क्रिकेट में भी काफी रन बना चुके हैं। यदि उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 83 मैचों की 76 पारियों में 32.16 की औसत और 126.76 की स्ट्राइक रेट से 1995 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। टी20 क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 92* रनों की रही है।

इतना ही नहीं, वे इंग्लैंड के लिए भी 32 अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 35.72 की औसत और 126.30 की स्ट्राइक रेट से 893 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं, जिसमें 90* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है।

1. जेम्स विंस (James Vince):

यह बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला है कि जेम्स विंस (James Vince) को आज तक कभी भी आईपीएल (IPL) में कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल सका। अनुभवी अंग्रेजी बल्लेबाज विंस अब तक कुल 295 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 29.86 की औसत और 133.04 की स्ट्राइक रेट से 7,525 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 45 अर्धशतक भी जड़े हैं।

Tags: आईपीएल, जेम्स विंस, जो रूट, पॉल स्टर्लिंग, समित पटेल, स्टुअर्ट ब्रॉड,