5 ऐसे मौके जब भारतीय टीम के खिलाड़ियो ने विदेशी प्लेयर को दी अपनी मदद, स्काटलैंड के लिए भी खेले राहुल द्रविड़

By Shadab Ahmad On May 13th, 2022
5 ऐसे मौके जब भारतीय टीम के खिलाड़ियो ने विदेशी प्लेयर को दी अपनी मदद, स्काटलैंड के लिए भी खेले राहुल द्रविड़

क्रिकेट को यूं ही जेंटलमैन का खेल नहीं कहा जाता, क्रिकेट के इतिहास में बहुत से ऐसे मौके आए हैं जब एक टीम के खिलाड़ी ने दूसरे टीम के खिलाड़ी की पूरी मदद की है। कई बार मैच के दौरान ही खिलाड़ियों को अपने टीम के विरोध में उतरना पड़ा है। इसमें खिलाड़ियों ने पूरी खेल भावना का परिचय दिया है। हम आज आपको ऐसे ही 5 मौके बताने जा रहे हैं कि जब भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने विदेशी खिलाड़ियों की मदद की हो और यह सब कुछ खेल भावना के तहत किया गया हो।

जब राहुल द्रविड़ बन गए स्काटलैंड के खिलाड़ी

क्या आप जानते हैं कि वर्ष 2003 में 11 एक दिवसीय मैचों में राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) स्काटलैंड टीम के खिलाड़ी बन गए और उन्होंने इन मैचों में बल्लेबाजी करके 600 रन भी बनाए। दरअसल स्काटलैंड के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ष 2003 के विश्वकप के बाद भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) अपनी टीम के कोच के लिए मांगा था।

इस दौरान कोच जान राइट ने उनको सचिन तेंदुलकर को न भेजकर राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) को स्काटलैंड भेजे जाने की बात कही। इस पर प्रबंधन और राहुल द्रविड़ दोनों तैयार हो गए और राहुल द्रविड़ 11 एक दिवसीय मैचों में स्काटलैंड की ओर से खेले और क्रिकेट के गुर सिखाए

सचिन तेंदुलकर ने की पाकिस्तान के फील्डिंग

सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) भारतीय टीम से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बतौर फील्डर खिलाड़ी रह चुके हैं। उस समय सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हुआ करते थे। दरअसल भारत पाकिस्तान के मैच के बीच पाकिस्तान के दो खिलाड़ी अब्दुल कादिर (ABDUL KADIR) और रमीज राजा (RAMIZ RAJA) मैदान से बाहर जा रहे थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर से उनकी जगह पर फील्डिंग करने का अनुरोध किया और सचिन तेंदुलकर मान गए। बाद में सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम का हिस्सा बने।

महेंद्र सिंह धोनी ने खुद लगाई श्रीलंका की फील्डिंग

महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की गिनती इंटरनेशलन क्रिकेट में सफल कप्तानों में होती है। हर गेंदबाज के लिए अलग-अलग तरह की फील्ड सेट करने के लिए उनको काफी अनुभव है। किस गेंदबाज के लिए कैसी फील्ड सेट की जाए, इसके महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) मास्टर माने जाते हैं।

ऐसा ही एक वाक्या 2019 के श्रीलंका (SRI LANKA) के साथ हो रहे अभ्यास मैच में सामने आया। इसमें श्रीलंका की फील्डिंग सही तरह सेट नहीं थी। जब महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे तो उन्होंने खुद ही श्रीलंका की फील्ड सेट की। इस मैच में धोनी ने 78 गेंद पर 113 रन बनाए थे। यह मैच भारतीय टीम 95 रन से जीत गई थी।

यूनिस खान से मिलने उनके कमरे में पहुंच गए राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID)और यूनिस खान (YUNIS KHAN) टेस्ट क्रिकेट के महातम बल्लेबाज के रूप में गिने जाते हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 30 से अधिक शतक व 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। एक बार चैंपियंस ट्राफी के दौरान यूनिस खान ने राहुल द्रविड़ से मिलने का समय मांगा था। इसकी जानकारी के बाद भारतीय टीम के राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) खुद यूनिस खान (YUNIS KHAN) के कमरे में गए और यूनिस खान ने खेल के बारे में सलाह ली। इस को याद करते हुए यूनिस खान ने लिखा है कि

“मैं बर्मिंघम में 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ के पास गया और मैंने 5 मिनट मांगे लेकिन द्रविड़ खुद मेरे पास आए और मैं एक जूनियर खिलाड़ी था। मैंने उनसे कुछ सवाल पूछे और मैंने उन्हें आगे बढ़ाया और इसने मेरा क्रिकेट बदल दिया।”

मनदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के लिए की फील्डिंग

मनदीप सिंह (MANDEEP SINGH) साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बतौर फील्डर मैदान पर उतर चुके हैं। दरअसल वर्ष 2005 में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आई थी। मैच के दौरान साउथ अफ्रीका टीम के 4 खिलााड़ी पेट में दर्द की समस्या के चलते मैदान पर नहीं उतर पाए थे। इस दौरान उन्होंने मनदीप सिंह साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) ए टीम का हिस्सा बनकर मैदान पर फील्डिंग करने उतरे थे। बता दें कि भारतीय टीम की ओर मनदीप सिंह  ने 3 टी 20 मैच खेले हैं और 87 रन बनाए हैं।

 

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर,