Deepti Sharma सहित टीम इंडिया के इन 4 दिग्गजों ने की हैं Mankading, लिस्ट में विश्व कप विजेता कप्तान शामिल

By Satyodaya On September 29th, 2022
Deepti Sharma सहित टीम इंडिया के इन 4 दिग्गजों ने की हैं Mankading, लिस्ट में विश्व कप विजेता कप्तान शामिल

क्रिकेट इस समय पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है। पूरी दुनिया में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्रिकेट को ज्यादातर लोग सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। आए दिन क्रिकेट मैच होते रहते हैं तथा नए नए रिकार्ड बनते और टूटते रहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय टीम के 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अभी तक क्रिकेट जगत में भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी को मांकडिंग (Mankading) के जरिए रन आउट किया है।

1. दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीप्ति शर्मा है इस समय बहुत ही ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीप्ति शर्मा इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड टीम की एक बल्लेबाज को माकडिंग के जरिए रन आउट कर दिया है। जिसके बाद दीप्ति शर्मा विवादों में आ गई है।

2. रविचंद्रन अश्विन

आर. अश्विन

भारतीय टीम के खतरनाक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोश बटलर को मकडिंग के जरिए रन आउट कर दिया था।

3. कपिल देव

कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने सन 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट कर दिया था। जिसके बाद कपिल देव विवादों में आ गए थे।

4. वीनू मांकड

वीनू मांकड़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीनू मांकड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी कराते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रन आउट कर दिया था। जिस दौरान इस रन आउट पर बहुत ही ज्यादा विवाद हुआ था।

इसे भी पढ़ें-विराट कोहली और रोहित शर्मा पर नहीं बल्कि अब ये 3 खिलाड़ी बन गए हैं भारतीय टीम के नए हीरो, दिला रहे हैं टीम को जीत

Tags: कपिल देव, दीप्ति शर्मा, मांकड़िंग, रविचंद्र अश्विन, वीनू मांकड,