ऋषभ पंत का टी-20 फॉर्मेट में मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए बन रहा सर दर्द, जल्द ही ऋषभ को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

By Twinkle Chaturvedi On July 12th, 2022
ऋषभ पंत का टी-20 फॉर्मेट में मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए बन रहा सर दर्द, जल्द ही ऋषभ को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

भारत (INDIA) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) हाल ही में इंग्लैंड (ENGLAND) के खिलाफ टी-20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए नजर आए। लेकिन ऋषभ उतना धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी सबको उम्मीद थी। इससे पहले भी साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऋषभ बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। ऋषभ के लगातार टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन अब उनकी मौजूदगी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

ऋषभ पंत (RISHABH PANT) के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं और विकेटकीपिंग से भी कुछ खास कमाल करते नहीं दिखे हैं। ऐसे में इंडिया के आगे मैचों के लिए ये तीन खिलाड़ी हैं जो ऋषभ पंत को रिप्लेस करते दिख सकते हैं।

1. ईशान किशन

आईपीएल (IPL) ने भारतीय टीम को ईशान किशन (ISHAN KISHAN) के रूप में शानदार खिलाड़ी से मिला दिया हैं। आईपीएल में ईशान किशन अच्छा खेल दिखाते दिखे हैं। आईपीएल में शानदार खेल की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  में डेब्यू का मौका मिला था। ईशान ने 75 आईपीएल मैचों में 1870 रन बनाए हैं। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें टीम में जगह और प्लेइंग-11 दोनों में ही मौका मिला।

इन मौकों पर ईशान बखूबी उतरते दिखे हैं। इस सीरीज में ईशान ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 193 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज है उनके शानदार फॉर्म से यह जाहिर हैं की आगे ऋषभ की जगह भारतीय टीम में उन्हें ज्यादा मौके मिल सकते हैं।

2. केएल राहुल

केएल राहुल (KL RAHUL) चाहे किसी भी मैदान में खेल रहे हो उनके बल्ले से रन निकलना अनिवार्य ही हैं। राहुल अभी चोटिल है उनकी सर्जरी हुई हैं। राहुल इंग्लैंड दौरे में टीम का हिस्सा नहीं थे शायद राहुल वेस्टइंडीज दौरे में भी टीम से बाहर ही रहे। लेकिन केएल राहुल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए पहले चॉइस हैं।

जब तक राहुल पहले चॉइस रहेंगे तब तक ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को मौका नहीं मिलेगा। केएल राहुल जब ठीक होंगे तो उन्हें वनडे टीम और टी-20 टीम से मैनेजमेंट बाहर नहीं रखेगी। टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत की जगह किसी ऑलराऊंडर को टीम में रखने के बारे में सोत सकती हैं।

3. संजू सैमसन

संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने भारतीय टीम के 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था। लेकिन अब तक संजू स्थाई प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं। इसकी वजह यह हैं कि संजू को उतने मौके नहीं मिले जिसके वो हकदार थे। वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो उन्हें टीम में काफी ज्यादा मौके दिए गए हैं। ऋषभ टेस्ट क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन टी-20 में उनका प्रदर्शन खराब हैं।

संजू ने आयरलैंड दौरे के एक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली थी। संजू के विकेटकीपिंग तकनीक को हम आईपीएल में देख चुके हैं। संजू बल्ले और दस्ताने दोनों से शानदार हैं। अगर उन्हें टीम में मौका मिलें तो वो और ज्यादा बेहतर बन सकते हैं। ऋषभ अभी अपना फॉर्म ठीक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मैनेजमेंट संजू को ऋषभ को रिप्लेस करने के लिए रेडार में रख सकती हैं।

Tags: ईशान किशन, ऋषभ पंत, केएल राहल, भारतीय क्रिकेट टीम, संजू सैमसन,
Exit mobile version