टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अब लग रहा है मुश्किल

By Satyodaya On July 29th, 2022
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अब लग रहा है मुश्किल

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं थे इन्होंने 24 साल की उम्र में तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन शतक बनाने का रिकार्ड हासिल कर लिया था। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं और सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।

इनके रिकॉर्ड को अभी तक किसी ने नहीं तोड़ा 51 शतक के अलावा इन्होंने 6 दोहरा शतक लगाए हैं और 68 अर्ध शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड अभी तक किसी ने नहीं तोड़ पाया है। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का दम तीन खिलाड़ी रखते थे लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है कि यह खिलाड़ी भी सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। आइए जानते हैं वह कौन-कौन से 3 खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के बेहतरीन पूर्व कप्तान और खिलाड़ी विराट कोहली का भी नाम इस लिस्ट में आता है। विराट कोहली इस वक्त बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में बहुत ज्यादा शतक लगाए हैं विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने का दम रखते थे। विराट कोहली ने इंटरनेशनल शतक 2019 में लगाया था जो कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था लेकिन इस वक्त बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने कान भव रखते थे लेकिन अब ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल है। विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8074 रन बनाए इस दौरान इन्होंने 7 दोहरे शतक लगाए हैं और 28 अर्धशतक लगाए हैं और 27 इन्होंने शतक जड़े हैं।

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
स्टीव स्मिथ का भी नाम इस लिस्ट में आता है 33 वर्षीय इसमें तो द्वारा ऑस्ट्रेलिया में अब तक 87 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें इन्होंने 8161 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 28 शतक लगाए हैं जबकि तीन दोहरे शतक जड़े हैं और 36 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं अगर उन्होंने इस तरह प्रदर्शन करना जारी रखा। अगर इन्होंने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया तो यह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

जो रूट

जो रुट (Joe Root)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट बेहद अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। जो रूट सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं जो रूट ने पिछले 2 सालों से टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक लगाए हैं। इन्होंने अपने करियर में 121 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10458 रन बनाए हैं। अंदाजा लगाया जाता है कि जो रुट ने अगर इस तरह ही शानदार प्रदर्शन किया तो आने वाले दिनों में यह सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ देंगे।

Read More-कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का हिस्सा बनने के लिए हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने भरी उड़ान, इस दिन से एक्शन में दिखेगी भारतीय टीम

Tags: जो रूट, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ,