टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी जो अब भारत के लिए कभी टी20 फॉर्मट में नहीं आएंगे नज़र, कर लेना चाहिए अब संन्यास का फैसला

By cric writer On October 3rd, 2022
टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी जो अब भारत के लिए कभी टी20 फॉर्मट में नहीं आएंगे नज़र, कर लेना चाहिए अब संन्यास का फैसला

क्रिकेट का टी20 फॉर्मेट बीते कुछ सालो से क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट बन चुका है। क्रिकेट की दुनिया का हर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में खेलने का सपना देखता है। खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी ये फॉर्मेट काफी पसंद आता है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरने के लिए हमेशा तैयार रहे हैं।

टी20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के 8वें सीजन का आयोजन इसी महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि टीम इंडिया (Team India) के वो कौन 3 ऐसे खिलाडी है, जिनकी टीम (Team India) की टी20 फॉर्मेट में अब कभी वापसी नहीं हो पायेगी। तो आइये जानते है।

1. शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिनों वनडे फॉर्मेट के कप्तान शिखर धवन (Shikar Dhawan) का इस लिस्ट में पहला नाम है। शिखर का प्रदर्शन आईपीएल में गजब का हैं। वह हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहते हैं। लेकिन उन्हें भारत के टी20 टीम में जगह मिल ही नहीं पा रही हैं। चयनकर्ताओं ने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें हर बार नजरअंदाज किया हैं।

शिखर ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। टी20 विश्व कप में उन्हें नज़रअंदाज किया गया हैं। अब शिखर धवन की वापसी नजर भी नहीं आ रही हैं। क्योंकि एक से बढ़कर एक युवा बल्लेबाज इस वक्त लाइन में हैं। जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहें हैं।

2. मनीष पांडे

मनीष पांडे

मनीष पांडे

टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) भी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें पिछले कई सालों से नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्हें न तो वनडे टीम में जगह मिल रही है और न ही टी20 टीम में। मनीष ने टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू साल 2015 में किया था, इसके बाद उन्हें पांच साल तक टीम में जगह दी गई।

लेकिन 2020 के बाद से उन्हें टी20 टीम में जगह ही नहीं दी गई। मनीष ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2020 में भारत की ओर से आखिरी टी20 मुकाबला खेला था।

आईपीएल 2022 में मनीष का बेहतरीन प्रदर्शन देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें अब टीम इंडिया में वापस जगह मिल जाए, मगर ऐसा नहीं हुआ। मनीष ने भारत की ओर से 33 टी20 मुकाबलोंमें बल्लेबाजी की है, जहां उन्होंने 125 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं। इतने सालों तक टीम से बाहर रहने के बाद उनकी टी20 टीम में वापसी अब न के बराबर ही लग रही है।

3. विजय शंकर

विजय शंकर

विजय शंकर

भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) ने अपना डेब्यू किया था जब उनके ऑलराऊंड खेल से सब प्रभावित होते दिखे थे। लेकिन उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले। वह शुरूआत में अच्छे रहे लेकिन बाद में मिले मौकों में वह पूरी तरह से फ्लॉप होते हुए नजर आए जिसके बाद भारतीय टीम में उनके दरवाजे बंद होते हुए नजर आए।

विजय शंकर ने साल 2019 में अपना डेब्यू किया था। 4 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए विजय ने 101 रन और 5 विकेट अपने नाम किए हैं। अभी भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराऊंडर हैं जिसके चलते अब उनकी जगह मुशिकल ही दिख रही है।

Tags: टी20, टीम इंडिया, मनीष पांडे, विजय शंकर, शिखर धवन,