इन 3 खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड दौरे के भारतीय टीम में नहीं बनती थी जगह, लेकिन BCCI ने खेल डाला सबसे बड़ा दांव

By Twinkle Chaturvedi On November 2nd, 2022
भारत (टीम इंडिया)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) सीधा न्यूजीलैंड दौरा (NEW ZEALAND) करने के लिए रवाना हो जाएगी। जहां पहले 18 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज और फिर बाद में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा 31 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा कर दी गई हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल इस दौरे का हिस्सा बनते हुए नजर नही आएंगे।

हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए कप्तान व ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया हैं। काफी सारे होनहार खिलाड़ी हैं जिनको मौका दिया गया हैं। लेकिन इनसे भी कहीं ज्यादा ऐसे खिलाड़ियों को BCCI ने नजरअंदाज किया गया हैं लेकिन हमें इस वक्त टीम में 3 खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं जिनकी जगह टीम में नहीं बनती थी तब बीसीसीआई ने उन्हें बीच में घुसाने का काम किया हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

1. शुभमन गिल

शुभमन गिल जिन्होने हाल ही में सईद मुश्ताक अली टी ट्रॉफी में अपना टी20 शतक जड़ा हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर शुभमन शानदार नजर आते हैं। यह पहली बार हैं जब उन्हें भारत के टी20 टीम से बुलावा आया हैं शुभमन इससे पहले भारत के टेस्ट टीम वह वनडे टीम का हिस्सा बन चुके हैं।

लेकिन इस वक्त भारत को शुभमन की जगह पर पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी के साथ जाना चाहिए था जो इस वक्त आग उगल रहे हैं। शुभमन आईपीएल में इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शानदार नजर आए थे।

2. उमरान मलिक

उमरान मलिक अपने गति भरे गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्हें आईपीएल के बाद आयरलैंड दौरे में डेब्यू का मौका मिला था लेकिन वह अपनी छाप छोड़ पाने में नाकामयाब रहें। अर्शदीप और उमरान दोनों को एक ही साथ इंडियन टीम में बुलावा आया था लेकिन आज अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

वहीं उमरान को कुछ ही मैचों के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उमरान मलिक के पास गति हैं लेकिन उनके पास सही लाइन व लेंथ की गेंदबाजी नजर आती है। उमरान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आए हैं। उम्मीद रहेगी की मौका मिलने पर वह यहां भी शानदार खेल दिखा सकें।

3. वाशिंगटन सुंदर

भारतीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर जिनका यह साल खेलते हुए कम और आराम करते हुए ज्यादा बीता हैं। वाशिंगटन इस साल काफी बार चोटों से हाथ मिलाते हुए नजर आए हैं। आईपीएल में चोटिल होने का बाद वाशिंगटन सुंदर हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले गए साऊथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।

इस वनडे सीरीज में सुंदर का प्रदर्शन गेंद से तो ठीक-ठाक था लेकिन वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। वाशिंगटन में हर कोई देख ऑलराऊंडर की झलक देखता हैं लेकिन वह अपने खेल को एक अच्छा मोड अब तक नहीं दे पाए हैं। सुंदर के जगह पर टीम में शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए था। सुंदर ने अब तक अंतराष्ट्रीय टी20 में 31 मैचों में 47 रन 25 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags: उमरान मलिक, न्यूजीलैंड दौरा, भारतीय क्रिकेट टीम, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल,