3 भारतीय टीम के खिलाड़ी जिनके लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है साल 2022, बन सकते हैं अगले सुपरस्टार

By Aditya tiwari On January 7th, 2022
बीसीसीआई

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए साल 2022 बेहद अहम होने वाला है. इस साल टीम के पास 2 बड़े टूर्नामेंट जीतने का मौका है. जिसमें एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) और टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) शामिल है. बड़े टूर्नामेंट में ही अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी स्टार से सुपरस्टार बन सकता है.

ये बड़ा स्टेज खिलाड़ियो के लिए मौका लाता है. टीम के पास अभी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के खिलाड़ी अब सुपरस्टार बनने के तरफ बढ़ रहे हैं. आज हम आपको 3 ऐसे युवा खिलाड़ियो के बारें में बतायेंगे. जो साल 2022 में भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार बन सकते हैं.

1. ऋषभ पंत

बात अगर करें 2021 की तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) के लिए ये साल मिला जुला रहा. जहाँ पहले 6 महीने बेहद शानदार रहे तो बाद के 6 महीनों में वो लय में नहीं नजर आए. लेकिन इस साल ऋषभ पंत के पास मौका होगा की वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अगले सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बने. इसके साथ ही वो तीनों फॉर्मेंट में नियमित रूप से टीम का हिस्सा बन सकते हैं. अगर टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) में वो अहम भूमिका निभाते हैं तो वो अगले सुपरस्टार बन सकते हैं. पंत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. आईपीएल 2022 में वो कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले हैं.

2. INDIAN TEAM के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़

आईपीएल (IPL) में लगातार 2 सीजन में शानदार प्रदर्शन करके रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) ने अपनी अलग पहचान भी बना लिया है. जिसके कारण ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में अब उन्हें मौका दिया जा रहा है. श्रीलंका दौरे पर वो टी20 फॉर्मेट में डेब्यू भी कर चुके हैं. लेकिन साल 2022 में वो भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर सकते हैं. अगर बदलाव की बात करें तो उन्हें टेस्ट फॉर्मेंट में भी मौका मिल सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) भी उन्हें अपना उपकप्तान उन्हें इस बार बना सकती है. जिसके कारण ही ये साल गायकवाड़ के लिए बेहद अहम हो सकता है.

3. वेंकटेश अय्यर

INDIAN TEAM के तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर के रूप में वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है. जिसके कारण ही उन्हें टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. अब दक्षिण अफ्रीका दौरे (SOUTH AFRICA TOUR) पर उन्हें वनडे टीम में भी मौका दिया गया है. जिसके कारण ये कहा जा सकता है कि वेंकटेश अय्यर इस साल टी20 फॉर्मेट में जहाँ अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में वेंकटेश अय्यर डेब्यू कर सकते हैं. आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) भी उन्हें इस सीजन में बेहद अहम रोल सौंप सकती है. जिसके कारण ही उनके लिए ये साल बेहद अहम रहा है.

Tags: ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम, वेंकटेश अय्यर,