3 खिलाड़ी जिन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर मिला मौका लेकिन एशिया कप 2022 से होंगे बाहर, तीनो के साथ बीसीसीआई कर रही बड़ा खेल

By Akash Ranjan On August 4th, 2022
3 खिलाड़ी जिन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर मिला मौका लेकिन एशिया कप 2022 से होंगे बाहर, तीनो के साथ बीसीसीआई कर रही बड़ा खेल

बीसीसीआई ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे (India tour of Zimbabwe) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसका आगाज़ 18 अगस्त से होने जा रहा है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइंडीज दौरे की तरह इस सीरीज में भी टीम के कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने मेजबान का सूपड़ा साफ़ किया था।

इस दौरे पर टीम इंडिया में लंबे समय के बाद कुछ खिलाडियों को वापस मौका दिया गया है। तो कुछ खिलाडियों को ख़ास कर सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है। ग़ौर करने वाली बात है कि जिम्बाब्वे दौरे के ठीक बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हिस्सा लेना है। इसी सिलसिले में हम इस लेख में जानेंगे वो 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में मौका तो मिला लेकिन एशिया कप 2022 से नदारद होंगे।

3 खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप 2022 से किया जायेगा बाहर

शिखर धवन

शिखर धवन

शिखर धवन

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज में बतौर कैप्टन जितवाने वाले शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो साल 2018 में एशिया कप का हिस्सा थे, लेकिन अब एशिया कप 2022 में उनका खेलते हुए नजर आना मुश्किल लग रहा है। धोनी की कप्तानी में शिखर ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। धवन टीम इंडिया के लिए पांच मैच खेले थे, जिसमें से दो मुकाबलों में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी।

वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान दोबारा से शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) के हांथो में सौपी गई है। लेकिन शिखर धवन को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में शायद ही शामिल किया जायेगा। इसकी वजह यही है कि लम्बे समय से बीसीसीआई शिखर धवन को टी 20 फॉर्मेट में मौका रहे है। मालूम हो कि एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाने वाला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि जिम्बाब्वे दौरे के बाद शिखर को घर भेजा जा सकता है।

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी

जिम्बाब्वे दौरे (India tour of Zimbabwe) के लिए टीम इंडिया (Team India) में आईपीएल (IPL) के स्टार बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भी मौका दिया गया है। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। त्रिपाठी ने घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में भी अपना नाम बुलंद किया है। आईपीएल 2022 में 400+ रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका तो मिला लेकिन प्लेइंग इलेवन में नज़र नहीं आए।

अब इनको दूसरी बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस बार राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को टी20 में नहीं बल्की वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है। यहीं से बीसीसीआई का इस खिलाड़ी को लेकर सारा खेल समझ आ गया है। दरअसल एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है और इसके लिए ही बीसीसीआई एक अलग टी20 के लिए भारतीय टीम बना रही है। अब ऐसे में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे जिससे एशिया कप 2022 राहुल के लिए दूर की कौड़ी साबित होने वाली है।

शुभमन गिल

शुभमन गिल

शुभमन गिल

जिम्बाब्वे दौरे (India tour of Zimbabwe) के लिए टीम इंडिया (Team India) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी शामिल किया गया है। शुभमन गिल ने इस साल पहले आईपीएल 2022 में अच्छा खेल दिखाया था। जिसके बाद से टीम इंडिया के दरवाज़े उनके लिए खुल गए है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में उनके मौका दिया गया। फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उनको मौका दिया गया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाज़ा गया था। आखिरी मैच में शुभमन गिल ने 97 रनो की शानदार नॉट आउट पारी खेली थी। लेकिन जिसके बाद से उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी शामिल किया गया है। लेकिन इनके साथ भी यहाँ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) वाला खेल बीसीसीआई ने कर दिया है। टी20 के अलावा शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट के लिए तैयार किया जा रहा है। ऐसे में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) टी20 फॉर्मेट में खेला जाने की वजह से शुभमन गिल एशिया कप 2022 से लग भग बाहर हो चुके है।

Tags: एशिया कप 2022, जिम्बाब्वे दौरे, बीसीसीआई,