3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने लंबे समय तक जेल में बिताया, किसी पर लगा हत्या का आरोप तो वहीं फिक्सिंग में गया जेल

By Shadab Ahmad On May 20th, 2022
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने लंबे समय तक जेल में बिताया, किसी पर लगा हत्या का आरोप तो वहीं फिक्सिंग में गया जेल

क्रिकेट को जैंटलमैन का खेल कहा जाता है लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो मैदान के बारह अपने कारमानों के चलते जेल तक हो आए हैं। आज हम आपको इस लेख में 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताएंगे जो क्रिकेट के मैदान पर खेल की गरिमा को तार-तार करने व क्रिकेट मैदान के बाहर मारपीट के मामले में दोषी पाए गए हैं और इनको जेल तक की हवा खानी पड़ी है।

1-एस श्रीसंत

शायद ही कोई क्रिकेट फैंस हो जो आईपीएल 2013 (IPL 2013) में मैच फिक्सिंग के बारे में न जाता हो। इस मामले में भारतीय खिलाड़ी एस श्रीसंत (S SHRISANT) पर केस दर्ज हुआ था और उनको जेल तक की हवा खानी पड़ी थी। दरअसल 2013 आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाले एक मैच को फिक्स होने की बात कहकर पुलिस ने एस श्रीसंत समेत मैच से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

इसमें सीबीआई जांच के बाद भारतीय खिलाड़ी  श्रीसंत पर क्रिकेट खेलने से अजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। बाद में एस श्रीसंत ने कोर्ट का सहारा लेकर अभी हाल ही में अपना अजीवन क्रिकेट प्रतिबंध हटाने में सफल हुए थे।

2- नवजोत सिंह सिद्धू

भारतीय खिलाड़ी के बाद राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू (NAVJOT SINGH SIDHU) भी पटियाला के एक रोडरेज केस में जेल की हवा खा चुके हैं। दरअसल पटियाला में वर्ष 1988  के दौरान वो अपनी कार पार्किंग को लेकर एक बुजुर्ग से भिड़ गए थे। इस दौरान बहस शुरू हो गई थी, जिसपर बुजुर्ग को नवजोत सिंह सिद्धू ने एक घूंसा मार दिया था।

पहले सेशन कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था लेकिन बाद में हाईकोर्ट ने सिद्धू को इस मामले में दोषी माना था और उनपर 3 साल की सजा निर्धारित की थी लेकिन इस मामले को लेकर सिद्धू शीर्ष अदालत पहुंचे थे। यहां पर भी उनको दोषी मानते हुए अब एक साल जेल में बिताने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।

3- अजीत चंंडीला

आईपीएल 2013 में मैच फिक्सिंग मामले में इस भारतीय खिलाड़ी अजीत चंदीला का नाम भी सामने आया था। यह स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी थे। यह वो दौर था जब अजीत चंदीला का नाम अच्छे गेंदबाजों में शुमार होने लगा था लेकिन इसके बाद अचानक फिक्सिंग मामले में वो गिरफ्तार कर लिए गए थे। उन  सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक को भी लिप्त पाया गया था और इसमें दोनों टीमों को दो साल के लिए आईपीएल में प्रतिबंधित कर दिया गया था, साथ ही अजीत चंंदीला को दो साल तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। साथ ही उनके पूरे क्रिकेट करियर को अजीवन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद यह भारतीय खिलाड़ी कभी अपने क्रिकेट जीवन में वापसी नहीं कर सके।

 

Tags: अजीत चंदीला, एस श्रीसंत, नवजोत सिंह सिद्धू, भारतीय क्रिकेट टीम,