3 खिलाड़ी जिन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे से कटाया है एशिया कप का टिकट, दो प्लेयर्स ने अकेले दम पर जीताया है मैच

By Akash Ranjan On August 4th, 2022
3 खिलाड़ी जिन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे से कटाया है एशिया कप का टिकट, दो प्लेयर्स ने अकेले दम पे जीताया है मैच

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दो मैच बाकी हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने 2-1 से लीड ले ली है। इस बीच एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) के शेड्यूल कर भी ऐलान कर दिया गया है। टी20 फॉर्मेट पर खेले जाने वाले एशिया कप का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है। इसका पहला मैच 27 अगस्त को होगा। इस बीच पाकिस्तान ने शेड्यूल जारी होने के ठीक एक ही दिन बाद टीम का ऐलान भी कर दिया है।

अब इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि टीम इंडिया की घोषणा कब की जाएगी। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की जगह तो एशिया कप के स्क्वायड में करीब करीब पक्की है, लेकिन इन दौरे से तीन खिलाडियों ने ऐसा प्रदर्शन दिखाया है जिससे उनकी जगह भी एशिया कप (ASIA CUP 2022) में लग भग पक्की है।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में भारत को एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है, जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों से गदर मचा रहा है। सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2022 के लिए काफी जरूरी हैं। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं है। सूर्यकुमार यादव जितने तरह के शॉट खेलते हैं, ये एबी डिविलियर्स अपने समय में किया करते थे। सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी का मिलना बहुत मुश्किल है।

मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के साथ चल रही सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने दमदार खेल दिखाया है। वनडे सीरीज में उतना कमाल नहीं दिखा सके थे। लेकिन उसे बाद टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ग़दर काट रहे है। वह विंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीन मैचों में 111 रन बना चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक इंडिया के लिए कुल 22 मैचों की 20 पारियों में 38.11 की औसत से 648 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 117 का रहा है।

रविचंद्रन अश्विन

आर अश्विन

आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। रविचंद्रन अश्विन 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के अलावा 2012, 2014, 2016 और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव रखते हैं। अश्विन भारत के लिए 2013 और 2017 के ICC चैम्पियनशिप ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं। भारत के लिए इतने ICC टूर्नामेंट्स में खेलना बहुत बड़ी बात हैं। ऐसे में अश्विन टीम इंडिया को एशिया कप (ASIA CUP 2022) की ट्रॉफी दिलाने में बड़ा रोल निभा सकते हैं।

मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के साथ चल रही सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने दमदार खेल दिखाया है। वनडे सीरीज में मौका न मिलने के बाद टी20 सीरीज में अश्विन ग़दर काट रहे है। वह विंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीन मैचों में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। खास बात है कि अश्विन ने रन सबसे कम खर्चा है इसके अलावा अश्विन ने पहले मैच में दो अहम विकेट हासिल किए थे।

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 इंटरनेशनल में बेहद ही शानदार शुरुआत की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल एशिया कप (ASIA CUP 2022) में अर्शदीप सिंह को अहम ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। मौजूदा वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 साल के अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी20 में 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने स्लॉग ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। 18वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए।

वहीं 20वें ओवर में 10 रन आए और एक विकेट भी लिया। इससे पहले टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 17वें ओवर में 4 जबकि 19वें ओवर में 5 रन दिए थे। दूसरे टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो उन्होंने 17वें ओवर में 4 और 19वें ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए थे। इसी वजह से उम्मीद जताई जा रह है कि अर्शदीप को अगर मौका मिला तो वो भारत को एशिया कप 2022 का चैंपियन बना सकते है।

Tags: अर्शदीप सिंह, एशिया कप 2022, भारत और वेस्टइंडीज, रविचंद्रन अश्विन, सूर्यकुमार यादव,