Asia Cup से जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी के बाद अब ये 2 और खिलाड़ी होंगे बाहर, टीम को लगेगा बड़ा झटका

By Satyodaya On August 23rd, 2022
Asia Cup से जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी के बाद अब ये 2 और खिलाड़ी होंगे बाहर, टीम को लगेगा बड़ा झटका

27 अगस्त के एशिया कप (Asia Cup) शुरू होने वाला है इस टूर्नामेंट के लिए सारी बड़ी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। एशिया कप की जंग में फिलहाल इस बार दो बड़े गेंदबाज नहीं दिखाई देने वाले हैं। चोट की वजह से भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। इन के बाहर होने के बाद अब दो और चोट की चपेट में फंसे खिलाड़ियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। हो सकता है कि वह भी एशिया कप से बाहर हो जाएंगे।

जसप्रीत बुमराह को हुई बैक इंजरी

जसप्रीत बुमराह

ज्ञात हो कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से उनको एशिया कप से बाहर होना पड़ गया। फिलहाल वह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि इन दोनों के अतिरिक्त से दो और खिलाड़ी ऐसे कौन से हैं जो चोटिल हो और एशिया कप से बाहर हो सकते हैं।

नरुल हसन

नरुल हसन

इसमें पहला नंबर बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी नरुल हसन का आता है। उनको चुन तो लिया गया है, लेकिन उंगली की चोट से वह परेशान है। अब वो एशिया कप में खेल पाएंगे या नहीं इस पर फैसला होना बाकी है।

दुश्मंता चामिरा

दुष्मंता चामीरा

दूसरे नंबर पर श्रीलंका ने अपने टीम के तेज गेंदबाज दुश्मंता चामिरा को स्थान दिया है, पर एंकल इंजरी की वजह से उनको अभी पूरी तरीके से खेल पाना मुश्किल है। टूर्नामेंट में कभी भी अपने को साबित करने को बोला जा सकता है। ऐसा ना हो पाने पर उन्हें एशिया कप से बाहर का रास्ता देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-IND vs ZIM: केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली रोमांचक जीत का दिया श्रेय, कहा- ‘वह आईपीएल के बाद से ही…’

Tags: जसप्रीत बुमराह, दुश्मंता चामिरा, नरुल हसन,